अगर आपका प्यार सच्चा है और आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बहुत खुश है, आप उसे कुछ अच्छी Love Shayari भेजना चाहते है । ताकि वो आपके साथ रोमांटिक मूड में रहे, इसलिए यहाँ टॉप Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend जमा की है। हमने यहाँ बेस्ट 47 Romance Shayari जमा करी है।
Romantic Shayari in Hindi for GF
अपने ओठो को छुपा कर रखा करो,
ये कमबख्त ऑंखें अक्सर उन्हें
चूमने की गुश्ताखी किया करती हैं।
तुम्हारे लबो की मिठास के
आगे मिठाई क्या चीज़ है।
तेरे होठों की मिठास का जाम पी लूँ,
और मदहोश होकर तेरी बांहो में सो जाऊ।
जबसे उनकी नज़रों का दीदार करके आये है,
आँखों में मदहोशी सी छाई हुई है।।
हमें लोग शराबी कहते है,
उन्हें कौन बताये !
तुम्हारी नशीली आँखों का दीदार करके आए है! !
तेरे माथे को चूम कर
दिल को ऐसा सुकून मिला
बेचैनी, ख़ामोशी में तब्दील हो गयी .!!
चलो एक शेर सुनाता हूँ,
मैं तुम्हारी आँखों के जंगल में भटक सा जाता हूँ!
वो कहती है कैसे पहचान लेते हो नकाब में भी हजारो के बीच,
मैंने मुस्कुरा कर कह दिया ये इश्क़ का सिलसिला,
तो तुम्हारी इन्ही आँखों से सुरू हुआ था॥
तुम मेरी रूह में उतर जाना,
जिश्म का क्या है? आज है कल नहीं !
Very Romantic Shayari in Hindi
मेरे जिश्म के हर कतरे पे हो तेरे होठों के निशाँ,
जो मुझे तेरे मेरे पास होने का एहसास दिलाये !
उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो पलके झुकाती है !
दिल हो जाता है बेहाल,
जब वो मुस्कुराती है !!
जानू बस एक ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तुम मुझे मेरे साथ चाहिए।
तेरे जिश्म की गहराइयों में समा जाने दे,
ऐसे करो मुझे प्यार की मुझे तुझसे समां जाने दे।।
बस इतना कहा था हमने, बरसो से प्यासे है,
फिर क्या उन्होंने होठों पर होंठ रख दिए।
ना तुझे खोना चाहता हूँ,
ना तुझे पाना चाहता हूँ,
एक रात ऐसी भी हो जिसमे,
मैं तेरे साथ सुकून से सोना चाहता हूँ।।
Hot Shayari for Girlfriend
जबसे नज़रे तुमसे मिली है जाना,
ये बरसाते हसींन लगने लगी है।
काश तुम पूछो मुझसे
क्या चाहिए…?
और मैं कहूं तेरा साथ !
तेरे खूबसूरत चेहरे के समंदर में यूँ खो जाऊ,
अगर मंजूरी हो तेरी, जिंदगी भर के लिए तेरा हो जाऊ !!
न जाने तुझे देखने के बाद भी,
तुझे देखने की चाहत और बढ़ती जाती है।
यूँ न मुस्कुराइए जनाब,
लगता है दिन में चाँद निकल आया हो।
तुम्हारा मेरे माथे पर चूमना,
मुझे कस के गले लगाना,
हांथो से बालों को सहलाना,
ये मेरा सारा दर्द भुला देता है जाना।।
तुझे देखते-देखते
तेरी आँखों में खो जाना आदत है मेरी
न जाने क्यों लोग शराबी बोलते है मुझे।
यूँ तो पसंद नहीं लड़खड़ाना मुझे,
लेकिन इश्क़ हो गया है,
इन ठोकरों से मुझे,
जो मुहे तेरी बाँहों में गिरा दे !!!
Love Romantic Shayari in Hindi
मन नहीं कर रहा सोने का,
जी कर रहा तुम्हें रात भर प्यार करने का॥
बहुत सुकून मिलता है,
अपने हमदम को करीब से देखकर॥
गूड नाइट जान
तेरे साथ हर रात सुकून से सोना है,
और इस सपने को सच भी तो करना है।
अपनों होठो से तुम्हारे होठों को छूना चाहते है,
हम तुम्हे लेकर, तुम्हारी बाँहों में सोना चाहते है।
मर भी गए इस जनम में तो गम नहीं,
अगले सातो जनम तुम्हारा होना चाहते है।।
हम बहके बहके से हो जाते है !
आप होते है तब होश कहा होते है !!
Ham Bahake Bahake Se Ho Jaate Hai !
App Hote Hai Tab Hosh Kaha Hote Hai !!
तू साथ हो तो हर पल खूबसूरत है,
मेरे होठों को तेरे होठों से छू जाने दे,
इस दुनियां से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है।।
Tu Sath Ho To Har Pal Khubsurat Hai,
Mere Hotho Ko Tere Hotho Se Chu Jaane De,
Is Duniyan Se Jyada Mujhe Teri Jarurat Hai.
अगर लिपस्टिक लगाना तुम्हारी ब्यूटी है,
तो उसे टेस्ट करना मेरी ड्यूटी है।।
Agar Lipstic Lagana Tumhari Beauty Hai,
To Use Test Karna Meri Duty Hai.
Also read-