Rone Wali Shayari In Hindi रोने वाली शायरी हिंदी में
Rone Wali Shayari In Hindi रोने वाली शायरी हिंदी में जब हम किसी को दिल से मोहब्बत करते है और हम अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकते है वो ही हमारी लाइफ में सब कुछ हो जाता है और हमे रत दिन उसके सिवा न कुछ दीखता है न हम देखना कहते है रत दिन हम उनके ही खयालो में रेंगते है और हम उसके लिए दोस्तों से भी दूर हो जाते है और अपनी फैमली से भी दूर से हो जाते है और फिर हमारी वो हव्व मोहब्बत हमारा वो शाछा वाला प्यार जिसको हम अपना सब कुछ समझ बैठे थे जिनके लिए हमने रात को रात नहीं समझा दिन को दिन नहीं समझा क्यू की हमारे लिए तो वो ही सबसे ज़ादा खूबसूरत और सबसे ज़ादा महब्बूब था और ऐसी मोहब्बत हो जाने के बाद वो ही हमे धोका दे जाये या हमे छोड़ कर चला जाये तब मनो हमारी दुनिया बर्बाद सी हो जाती है फिर कुछ टाइम के लिए हमारी लाइफ में रोने के शिवा कुछ नहीं रह जाता और फिर हम अपने दर्द अपनी तकलीफ को बर्दाश्त करने के लिए हमे रोना ही पड़ता है छिप छिप कर रोते ऐसे में हमे रोने वाली शायरी बहुत पसंद आने लगती है और हमे कुछ नहीं करते बस रोने वाली शायरी सर्च करते है जो हमारे दोस्त इस दर्द से गुज़र रहे है हम अपने उन दोस्तों के लिए आज रोने वाली शायरी लाये है हम आपके दर्द का हिस्सा बनने की कोशिश करते है शायद हम आपके कुछ दर्द कुछ तकलीफ को कम कर सके हमारी ये शायरी आपके बहुत काम आएगी mera-dard-shayari-in-hindi/
Rone Wali Shayari In Hindi
कुछ तो था असर तेरी मौजूदगी का,
कि अब एक मुस्कान को तरसने लगे है,
जूनून सा तो था मज़बूत बाजुओ का,
कि अब तो परछाई से ही डरने लगे है।
डर है ज़ज़्बातो से अपने ना मुलाक़ात हो,
इसीलिये चाहत है हर पल कोई साथ हो,
रहम फरमा ऐ खुदा क्या चाहता है तू,
की हम सिर्फ तन्हाई से ही आबाद हो।
रास्ते तो हार मानने वालों के लिए बन्द होते है,
वरना ज़िद तो अपनी राह खुद बनाते चलती है।
उन्हें पहचानने को एक क्षण की झलक काफ़ी है मुझे,
कुव्वत तो देखो इन्हीं नज़रों में धूल झोंकने की चाह है!
लब तो मुस्कुराना सीख़ गए,
जो नैना मुस्काए तो बात बने
कुछ बढ़ती नफ़रतों सा दृश्य है,
टूटे दिलों को रौंदने सा लक्ष्य है,
सब देख कर भी जो नहीं बोले,
एक बस वहीं मानस सभ्य है।
मुंसिफ होना भी आसान कहां होगा,
किसी को गलती की सज़ा सुना के,
आप उसी के गुनहगार हो जाते हैं।
जब पूरी कायनात,
हाथ धो के पीछे लगी हो,
तो शक की सुई,
अपने ही कर्मो की ओर जाती है।
जिंदगी कोई शतरंज तो नहीं,
पर किसी खेल से भी यह कम तो नहीं,
हर कदम सावधानी से रखिए साहब,
क्योंकि यहाँ गिराने वाले भी काम तो नहीं।
रुला देने वाली बातें तुम हर रोज क्यों करते हो,
आंखों से मेरे अश्क तुम रोज क्यों बहाते हो
मेरे अधूरे किस्से का मुझे हिसाब चाहिए,
मैं सही था या गलत मुझे जवाब चाहिए ।
किसी और से प्यार करना,
जरूरत बन गई है उनकी,
मेरे दिल को रुला देना ही,
फितरत बन गई है उनकी
तुम्हे लगता था कि मैं जानता कुछ भी नहीं,
मुझे पता था की रास्ता बदल रहे हो तुम
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले लोग
अब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारा,
लगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी
Rone Wali Shayari In Hindi
अब यूं ना रुलाया कर ए मेरी जिंदगी,
मुझे तो चुप कराने वाला भी कोई नहीं है
अब तेरी आँख में आँसू किस लिए !
पागल जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता
जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक सी चुकी है,
की मजबूरी जीने की हो गई है और चाहत मारने की
कैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब !
लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता
अजीब तरह से गुजर रही है जिन्दगी
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ
और मिला कुछ
खुद ही रोए😭और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता
अदाएं कातिल होती हैं,
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखे😰गीली होती हैं !
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी,
मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब😭आ गया
Rone Wali Shayari In Hindi
अब तो रोने पर भी तुम्हे पता नहीं चलेगा,
क्यों की खामोशी से आंसुओं के,
घूट पीना सीख लिया है हमने
बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफा निभानी नहीं आती
दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है,
लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती
गए थे बड़े यकीन से की रोएंगे नही हम !
जानेवाले काश तूने एक बार पलट कर देखा होता
बह जाती काश यादें भी आँसुओ के साथ,
तो एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठ कर
बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,
मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है
हाथों की लकीरें पढ़ के रो देता है मेरा दिल,
सब कुछ तो है मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है
रोने वाली शायरी हिंदी में
रास्ते तो हार मानने वालों के लिए बन्द होते है !!
वरना ज़िद तो अपनी राह खुद बनाते चलती है
उन्हें पहचानने को एक क्षण की झलक काफ़ी है मुझे !!
कुव्वत तो देखो इन्हीं नज़रों में धूल झोंकने की चाह है
लब तो मुस्कुराना सीख़ गए !!
जो नैना मुस्काए तो बात बने
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है !!
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए
टूटे मक़ान वाले दिल में ताजमहल रखता हूँ !!
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ
तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया !!
जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो
दाद देते है हम तुम्हारे नजरअंदाज करने के हुनर को !!
जिस ने भी सिखाया है वो उस्ताद कमाल का होगा
वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है !!
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए
टूटे मक़ान वाले दिल में ताजमहल रखता हूँ !!
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ
तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया !!
जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो
दाद देते है हम तुम्हारे नजरअंदाज करने के हुनर को !!
जिस ने भी सिखाया है वो उस्ताद कमाल का होगा
सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के !!
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम !!
रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर
चाहे जितना भी रूठे दोस्त दोस्ती में दरार न आए !!
चाहे जितनी भी हो नाराजगी दोस्ती पर आंच न आए
शिकायत करते हैं वो कि हमें मोहब्बत करना नहीं आता !!
शिकवा तो हमें भी है कि हमें शिकायत करना नहीं आत
रोने वाली शायरी हिंदी में
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने !!
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने !!
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला !!
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !!
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये !!
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये !!
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की !!
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये !!
पहले कभी ये यादें ये तनहाई थी !!
कभी दिल पे मदहोशी छायी ना थी !!
जाने क्या असर कर गयीं उसकी बातें !!
वरना इस तरह कभी याद किसी की आयी ना थी।
कोई कहता इससे आग लगा दो !!
कोई कहता इससे ज़मी पे गार दो !!
मगर ज़ालिम ज़माना ये नहीं कहता की !!
इससे अपने प्यार से मिला दो !!
क़दम क़दम पर बहारों ने साथ छोड़ दिया !!
पड़ा जब वक़्त तो अपनों ने साथ छोड़ दिया !!
क़सम खाई थी इन सितारों ने साथ देने की !!
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया !!
आंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती है !!
सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है !!
प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना !!
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है !!
ज़रा सी ज़िंदगी है !!
अरमान बहुत है !!
हमदर्द नहीं कोई !!
इंसान बहुत है !!
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको !!
जो दिल के करीब है !!
वो अनजान बहुत है !!
हमारी दास्तां उसे कहां कबूल थी !!
मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं !!
कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बतादो !!
मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी !!
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते !!
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते !!
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है !!
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है !!
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है !!
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो !!
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है !!
Pyar Wali Shayari In Hindi
प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं !!
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं !!
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी !!
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नही !!
यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम !!
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम !!
जिसको जितना याद करते है !!
उसे भी उतना याद आयें हम !!
आप आँखों से दूर दिल के करीब थे !!
हम आपके और आप हमारे नसीब थे !!
न हम मिल सके !! न जुदा हुये !!
रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे !!
कभी रो के मुस्कुराए !!
कभी मुस्कुरा के रोए !!
जब भी तेरी याद आई !!
तुझे भुला के रोए !!
एक तेरा ही नाम था !!
जिसे हजार बार लिखा !!
जितना लिख के ख़ुश हुए !!
उस से ज्यादा मिटा के रोए !!
जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से !!
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता !!
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते !!
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता
रोने वाली शायरी हिंदी में
मुझे दर्द-ए-इश्क़ का मज़ा मालूम है !!
दर्द-ए-दिल की इन्तहा मालूम है !!
ज़िंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना !!
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है !!
कुछ पल की यह मोहब्बत कैसी !!
हमसे जुदा होने की ये हसरत कैसी !!
अभी तो वादे किये थे प्यार इश्क वफ़ा के !!
तो फिर हमसे दूर होने की ये चाहत कैसी !!
छिपा कर दर्द अपनी हंसी में !!
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं !!
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़ !!
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ !!
हम किसी शख्स से तब तक लड़ते है !!
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है !!
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है !!
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है !!
उनका भी कभी हम दीदार करते है !!
उनसे भी कभी हम प्यार करते है !!
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी !!
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है !!
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है !!
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी !!
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है !!
मैं मर जाऊ तो मुझे जला देना !!
उससे पहले मेरा दिल को निकाल लेना !!
मुझे परवाह नहीं इस दिल की जल जाने की !!
मुझे परवाह है इस दिल में रहने वाली की !!
आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू !!
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा !!
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर !!
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा !!
प्यार सभी को जीना सिखा देता है !!
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है !!
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार !!
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!
मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता है !!
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता है !!
जो मुझे तुजसे जुदा करते है !!
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता है !!
Na Wo Sapna Dekho jo Toot Jaye
न वो सपना देखो जो टूट जाये !!
न वो हाथ थामो जो छूट जाये !!
मत आने दो किसी को करीब इतना !!
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये !!
रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए !!
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी !!
आज वो मेरी परछाई से कतराते है !!
हम भी वहीँ है दिल भी वहीँ है !!
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते है !!
गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी !!
ना कोई खुशी है ना गम का शोर !!
चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े !!
अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और !!
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने !!
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने !!
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला !!
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !
Koi Achhi See Saza Do
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको !!
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको !!
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये !!
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको !!
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं !!
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं !!
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको !!
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है !!
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते !!
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते !!
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा !!
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते !!
तरस गए आपके दिदार को !!
फिर भी दिल आप ही को याद करता है !!
हमसे खुश नसिब तो आपके घर का आईना है !!
जो हर रोज आपके हुस्न का दिदार करता है !!
किस्मत पर एतबार किसको हैं !!
मिल जाये खुशी इंकार किसको हैं !!
कुछ मजबूरिया हैं मेरे दोस्त !!
वरना जुदाई से प्यार किसको हैं !!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता !!
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता !!
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में !!
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता !!
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने !!
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने !!
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला !!
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !!
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते !!
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते !!
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है !!
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!
सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत !!
ये तो खुद को जला लेते हे !!
आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत !!
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते है !!
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है !!
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है !!
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है !!
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है !!
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है !!
देकर वो आपकी आँखों में आँसू !!
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है !!
रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए !!
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!
दिल को ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं !!
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं !!
और कितने अश्क बहाऊँ अब उसके लिए !!
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं !!
हमारे आंसू पोंछ कर वो मुस्कुराते है !!
उनकी इस अदा से वो दिल को चुराते है !!
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को !!
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते है !!
हमारी गलतियों से कहीं रूठ न जाना !!
हमारी शरारतों को कभी न दिल से लगाना !!
तेरी दोस्ती ही तो है जिंदगी मेरी !!
इस बात को मेरे दोस्त कभी भूल न जाना !
Dekh Tha rahu Bas Ye Ankhe
देखता रहूं बस ये आंखें तुम्हारी !!
अरमा है तू बने किस्मत हमारी !!
जमाने की खुशियों से क्या लेना हमें है !!
ख्वाहिश यही तू बने मोहब्बत तुम्हारी !!
सदा खुश रहे यही दुआ मांगते हैं !!
खुदा से हमेशा आपकी खुशी मांगते हैं !!
अगर मिले मौका तुझसे कुछ मांगने का !!
तो उम्र भर हम आपकी मोहब्बत मांगते हैं !!
ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं !!
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है !!
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं !!
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है !!
कहाँ कोई मिला ऐसा जिस पर दिल लुटा देते !!
हर एक ने धोखा दिया किस किस को भुला देते !!
अपने दर्द को अपने दिल ही में दबाये रखा !!
अगर बयां करते तो महफिलों को रुला देते !!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है !!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!
Khushiyo Se Naraz hai Hum
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए !!
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी !!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है !!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं !!
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं !!
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी !!
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं !!
सोचता हूँ सागर की लहरों को देख कर !!
क्यूँ ये किनारे से टकरा कर पलट जातें हैं !!
करते हैं ये सागर से बेवफाई !!
या फिर सागर से वफ़ा निभातें हैं !!
Asa Nahi Ki Aap Hume Yaad Nahi Ate
ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते !!
माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते !!
जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते !!
पर बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते !!
बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ !!
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ !!
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की !!
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ !!
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं !!
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं !!
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद !!
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !!
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे !!
कभी चाहा था किसी ने तुम्हे खुद कहोगे !!
न होंगे हम तो किसी को तुम ये खुद कहोगे !!
मिलेंगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा !!
दर्द कितना है बता नहीं सकते !!
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते !!
आँखों से समझ सको तो समझ लो !!
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!