Sad Dosti Shayari / सैड दोस्ती शायरी दोस्ती ये एक ऐसी चीज़ है जिसका कोई मोल नहीं इस दुनिया में अगर दोस्ती सच्ची है तो आप उसकी कोई भी कीमत नहीं लगा सकते हो डपसटई को समझपाना इतना आसान नहीं होता दोस्ती का मतलब कोई नहीं होता दोस्ती खून के रिश्तो से भी ज़ादा खास होती है कजूओं के रिश्ते भी दोस्ती के आगे कुछ नहीं होते है खून का रिश्ता न होते हुवे भी हम उन पर बहुत ज़ादा भरोसा करते है क्यू की हम किसी भी मुसीबत में हो दोस्त हमेशा हमारे साथ खड़े मिलते है सच्चे दोस्त कभी भबि हमे अकेला और परेशां नहीं देख सकते और न ही वो कभी हमे छोड़ कर जाते है और नहीं कभी ऐसा होता है की हमारा दोस्त परेशां हो और हम उसके साथ न हो हम भी अपने दोस्त के साथ ऐसे ही खड़े होते है और ऐसे ही खड़े भी होना चाहिए लेकिन एक वक़्त अत है जब दोस्ती में दूरिया बन जाती है वो वक़्त जब होता है जब हम पर कुछ ज़िम्मेदारिया आ जाती है तब हमे अपनी दोस्ती को बहुत याद करते है और अपने दोस्तों के लिए परेशां रहते है|
आज हम अपने उन दोस्तों के लिए ही कुछ खास दोस्तों के लिए कुछ खास सैडदोस्ती शायरी लेकर आये है आप हमारी इन शायरियो से अपने दोस्तों के हमेशा पास ही रहोगे हमारी ये शायरी आपके लिए और आपके दोस्तों के लिए बहुत ही खास होने वाली है इस शायरी से आप अपने दोस्तों को बता सकते हो की आप उनको किता मिस करते है और उनके बिन केसा महसूस करते है आप ये हमरो सैड दोस्ती शायरी अपने स्टेटस पर भी लगा कर अपने दोस्तों और अपने चने वालो को अपना हाल दिखा सकते हो चले फिर चलते है सैड दोस्ती शायरी देखे और दोस्तों को भेजे friendship shayari
Sad Dosti Shayari / सैड दोस्ती शायरी
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये
Sad Dosti Shayari / सैड दोस्ती शायरी
उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे
कोयल के गीतों को सुनता और गुनगुना हूँ !!
काँव-काँव करते कौओं पर हँसता और मुस्काता हूँ !!
दस्तक देती आवाजों से अक्सर संगीत बनाता हूँ !!
मुखोटे वाले चेहरों को देखकर चेहरा अपना छुपाता हूँ
जो समझ सके दूसरे का दर्द !!
उसे ही इंसान लिखना है
वो हमें समझे तो क्या !!
दिल की क्या ख्वाहिश थी !!
वो जाने भी दो क्या
की वो तेरी तकदीर थी !!
तुझे ऐसा ही रहना था !!
इतनी बड़ी दुनिया में !!
छोटी सी दुनिया बसाए भी तो क्या
जो दिल को अच्छा लगता है ईसी को दोस्त कहता हूँ
मुनाफिक बनके रिश्तों की सियासत में नहीं रखता
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उशुल है
जब तो काबुल है तो तेरा सब कुछ काबुल है
में अपनी दोस्ती को सहर में रुसवा नहीं करता
मोहब्बत में भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता
ना मोहब्बत ना दोस्ती हमें कुछ राज़ नहीं
सब बदल जाते है हमारे दिल में जगह बनाने के बाद
सैड दोस्ती शायरी
जिस के खुवाब सजाये थे आँखों में वो मिला माहि
किस्मत का फैसला जान लिया अब हमें किसी से कोई गिला नहीं
इससे पहले के बेवफा हो जाएँ
क्यू ना ए दोस्त हम जुदा हो जाएँ
मुझ को पाना है तो मुझ में उतर के देखो
यु किनारों से समुन्दर को देखा नहीं करते दोस्त
दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो हर बाघ में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्यू के
टूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता
हाथ मिला लेते है हम रखिबों से अक्सर
छु लेना किसी को दोस्ती नहीं कहते जनाब
नहीं आती खबर कोई जंग की दुह्मानो के सहर से
कहे रहे थे तुम निपट लो पहले दोस्तों से अपने
दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई
कभी कम नहीं होते सकती
दिल तो Lover तोड़ते है हम
तो सच्चे डॉट है सिर्फ दिल जोड़ते है
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में
सिर्फ दोस्ती ही नहीं बिकती इस ज़माने में
दोस्त से कीमती कोई चीज़ नही होती है,
दोस्त से खूबसूरत किसी की तस्वीर नही होती है,
दोस्त यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे से
मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है
एक अच्छा दोस्त वो होता है
जो खुद का मूड ख़राब होने पर
आपका मूड भी ख़राब कर दे
Dosti Hue Khud Se To Pata Chala
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता
है महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है
दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया
अब तोह लगता है खुल के जीना पुराना हो गया
काश फिर से मिल जाये वह काफिला दोस्तों
जिससे बिछड़े ज़माना हो गया…
चाहो तो छोड़ दो चाहो तो निभा लो,
दोस्ती हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है
रब से आपकी खुशी मांगते हैं दुआओं में
आपकी हंसी मांगते हैं सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की दोस्ती मांगते हैं
दूर की दोस्ती भी कमाल होती है
मिलना कहा होता है सिर्फ online
ही बात होती हैं…
साथ बीते लम्हें अब पुराने हो गए,
यारों से मिले भी हमें ज़माने हो गए,
कल तक सबसे जो मिलते थे बेफ़िक्री में,
आज उन सबके पास ज़िम्मेदारी के बहाने हो गए
सच्चा दोस्त.. वही होता जो
अपनी गलती नहीं पर भी,
आपको सॉरी बोलते क्यों की
उसके लिए आप इम्पोर्टेन्ट हो ईगो नहीं
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते,
न किसी की नज़रों में
और न किसी के क़दमों में.
तिनके तिनके में बिछड़ते चले गये…
तनहाई की गहराईयो मे उतरते चले गये..
रहता था हर शाम जिन दोस्तो के साथ…
एक एक करके सब के सब बिछड़ते चले गये
असली दोस्त चाहें कितना भी नाराज़ हो
पर कभी भी……..
दुश्मनों की लाइन में खड़ा नहीं होता
अगर किसी का साथ ना मिले
तो मेरे पास चले आना हम
मोहब्बत से ज्यादा दोस्ती
का रिश्ता अच्छी तरह से निभाते है
Dhundlo HUmse Zada Chahne Wala
ऐसा कौन आया है तेरी ज़िन्दगी में
ऐ दोस्त जो तुझे मेरी याद का
मौक़ा भी नहीं देता
न वो दिन रहे न वो महफिले न वो दोस्त!
ए वक़्त बता तुझे क्या मिला
हम यारों को जुदा करके
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए…
मिले तो मुलाक़ात बिछड़े तो याद बन गए,
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए…
पर जो दिल से ना गए, वो आप बन गए
खुश नहीं हूँ मजबूर हूँ तेरी
ख़ुशी के लिए तुझसे दूर हूँ..
तुम लोगों की कमी अधूरी याद
से लगती है दोस्तों के बिना
ज़िन्दगी बेकार से लगती है
हसी की वजा तुम्हीं से मिलती है
आलम में राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे ए दोस्तों
हमे जीने की चाहत सिर्फ तुम्ही से मिलती है
लंबी है मंजिल दूर है किनारा
ये दोस्त क्यों नहीं अता आज कल
SMS तुम्हारा। ……
भूल गए हमे या मिल गए
तुम्हे कोई हमसे भी कोई प्यारा
दिल में एक शोर सा हो रहा है बिन
आपके दिल बोर हो रहा है।
बहुत कम याद करते हो आप हमे
कही ऐसा तो नहीं की…
ये दोस्ती का रिश्ता कमजोर हो रहा है।
कुछ तो बात है दोस्ती में
के कुछ तो बात है दोस्ती में..
दूरियां में रिश्ते टूट जाते है
वही दोस्ती और गहरी हो जाती है
बात नहीं होती तो क्या हुआ
हम अब भी अच्छे दोस्त हैं
चाहिए होता है एक यार सताने को,
खुद से जुड़ी बातें बताने को,
जो हरदम मेरी बेवकूफी सहने को हो तैयार,
उसके साथ होने से ही दिल को आता क़रार।
Choti See Zindagi Me Kuch Dost
मेरे कुछ ख़ास दोस्त कहते हैं कि बदल गए हो तुम
लेकिन कैसे बताये उनहे के संभल गए है हम
वादा तो नहीं करते कि दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी कि आपको न “सताएँगे,
जरूरत पड़ी तो दिल से पुकारना
जहाँ भी होंगे, चले आएँगे।
किस्मत से मिलते हैं सच्चे
दोस्त इस जहाँ में कद्र इनकी करना
सीखो यारों हीरा यूहीं नहीं मिलता बाज़ारो में
छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना
दोस्ती बुरी हो तोह उसे होने मत दो,
अगर हो गयी तोह उसे खोने मत दो
मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
कभी जरूरत हो जिन्दगी में किसी
अपने क हम अपने हैं ये भूल ना जाना
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती है,
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो,
पर सच्ची दोस्ती जल्दी मान भी जाती हैं
यार तुमसे मिलने की बहुत चाहत है
न जाने क्यों आज दिल में बेहद बेक़रार हैं
और न रूठो मुझसे क्युकी
मेरे लिए सिर्फ तू ही एक खास हैं
यार तुमसे मिलने की बहुत चाहत है
न जाने क्यों आज दिल में बेहद बेक़रार हैं
और न रूठो मुझसे क्युकी
मेरे लिए सिर्फ तू ही एक खास हैं
बचपन के दिन भी क्या खूब थे
न दोस्ती का मतलब पता था
न मतलब की दोस्ती थी
Khush Naseeb Hai Wo Log
दोस्ती अच्छी हों तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती हैं
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैं
वो यारी भी कैसी यारी है जनाब
अगर तेरी मेरी यारी* माने में मशहूर ना हो
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
एक अच्छा दोस्त वो होता है
जो खुद का मूड ख़राब होने पर
आपका मूड भी ख़राब कर दे
दोस्ती को अपनी हमें जताने की जरूरत नहीं,
ओर तू मेरे लिए भाई से भी बढ़कर है
ये मुझे तुझे बताने की जरूरत नहीं
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है,
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है
मुस्कुराते चेहरे पर भी तू गम पहचान गया,
ए दोस्त! तू मुझे इतना कैसे जान गया
दूरियों की ना परवाह किया करो
जब दिल चाहे याद किया करो,
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके
हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो
भगवान से एक दिन खुशियां मांग रहा था,
और उसने तेरे जैसा दोस्त भेज दिया..
साथ बीते लम्हें अब पुराने हो गए,
यारों से मिले भी हमें ज़माने हो गए,
कल तक सबसे जो मिलते थे बेफ़िक्री में,
आज उन सबके पास ज़िम्मेदारी के बहाने हो गए
Dosti Ko Ruswa Nahi Karte
कहते है कईं की सच्चे दोस्त जैसा कुछ नहीं होता,
शायद उन्हे तुम्हारे जैसा कोई नहीं मिला नहीं होगा..
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते,
न किसी की नज़रों में
और न किसी के क़दमों में..
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए…
मिले तो मुलाक़ात बिछड़े तो याद बन गए,
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए…
पर जो दिल से ना गए, वो आप बन गए…
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त खास बन गए…
मिले तो मुलाक़ात बिछड़े तो याद बन गए,
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए…
पर जो दिल से ना गए, वो आप बन गए…
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे
भरोसा होने पर भी कभी कभी,
बहाने की नौबत आ जाती है,
सच्ची दोस्ती को बचाने के लिए,
कभी कभी उस से दूर जाने की नौबत आ जाती है..
कानों में पुरानी यादें गुनगुना रही थी,
ना जाने किन लोगों की याद आ रही थी,
अपने आप ही आखों में भर आए आँसू,
दिल की महफ़िल में कल दोस्तों की बात हो रही थी
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
Sad Dosti Shayari / सैड दोस्ती शायरी
हसी की वजा तुम्हीं से मिलती है
आलम में राहत तुम्हीं से मिलती है
रूठना मत कभी हमसे ए दोस्तों
हमे जीने की चाहत सिर्फ तुम्ही से मिलती है
ज़िंदगी में चाहे कैसे ही पल हो वो जीने ही होते है,
दुनिया में चाहे कितने ही Gentlemanहो,
लेकिन उनके दोस्तों के लिए वो भी कमीने ही होते है.
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है,
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है।