Sad Funny shayari / सैड फनी शायरी


Sad Funny shayari / सैड फनी शायरी आज हम कुछ सैड फनी शायरी को लेकर बात करने वाले है और बहुत ही ला जवाब सैड फनी शायरी पढ़ेंगे भी और अपने दोस्तों में शेर भी करेंगे जो आपके दोस्तों को और आपकों काफी पसंद आने वाली है और सैड फनी शायरी ऐसे होते हैं जो की पढ़ने के बाद काफी मजा आता हैं
फनी शायरी सुनने में बहुत ही मज़ा आता है और अच्छा लगता हैं।आजकल के इस प्रेशर और टेंशन भरी ज़िन्दगी में सभी लोग मनोरंजन के लिए अपने लिए या अपने चने वालो को खुश रखने के लिए कुछ न कुछ हल्का फुल्का कुछ ऐसा कहते है की हमे जिससे अपनी टेंसन और अपने ऊपर का प्रेशर को भूलना और हटाना चाहते हैं और इसी चीज़ को देखते हुए हम आपके लिए कुछ सैड फनी शायरीलेकर आए हैं जो आप काफी पसंद आने वाली हैं हमारी इस कोशिश से हम कहते है की आप को खुस रख सके और इसी तरह आप भी इन शायरियो को अपने दोस्तों के साथ शेर करे और सैड फनी शायरी जिसमे हमने बहुत ही बेहतरीन शायरिया पोस्ट की है वो भी आप को पसंद आये चलिए देखते है निचे

Bast 100+Funny shayari / सैड फनी शायरी

Sad Funny shayari

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।

मैंने पूछा उनसे, भुला दिया मुझको कैसे..?
चुटकियाँ बजा के वो बोली, ऐसे, ऐसे, ऐसे

तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ के मक्खी मार।

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी।

काश तुझे लग जाये मोहब्बत की ठंड,
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह।

Sad Funny shayari / सैड फनी शायरी

Sad Funny shayari

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर कहती है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।

जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे बहुत थे,
ये भी अच्छा हुआ कि तू चली गयी,
क्योंकि तेरे खर्चे ही बहुत थे।

मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,
सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के।

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया।

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
ये दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ देती हैं फकीर की तरह।

रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन,
वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती।

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।

मत कर मेरे दोस्त हसीनों से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो मुझसे भी प्यार करती है।

हवा का झोंका आया
तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया कि तू
आज फिर नहीं नहाया।

अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं,
महलों की तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं,
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम,
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे हम भी नहीं।

Likhe Jo Khat Tujhe Teri Yaad Me

likhe jo khat

इस सर्दी की ठंडक मेरे दिल में उतर गई है,
इसी वजह से मेरी शायरी जम सी गयी है।

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे।

जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।

हमारी किस्मत ही कुछ ऐसी निकली ग़ालिब,
ज़मीन मिली तो बंजर और एडमिन मिला तो कंजर।

न छेड़ा करो बात-बात पे एडमिन को यारो,
पूरे ग्रुप में उसकी बेइज्जती खराब होती है।

जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर के जाती हो।

माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे।

किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।

आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता कालू हलवाई है।

अपनी राह खुद चुनो दिल जो कहे वही करो,
अपने पीछे वालों को आगे मत जाने दो,
और जो आगे हैं उनसे भी आगे निकलो,
तभी एक अच्छे रिक्शा वाले बन पाओगे।

Jinhe Koyal Samjha Wo Kawwa Nikla

jinhe koyal samjha

इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।

चली जाती है वो ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने।

तारीफ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है।

इस दिल को तो एक बार को,
बहला कर चुप करा लूँगा,
पर इस दिमाग का क्या करूँ,
जिसका तुमने दही कर दिया है।

दूध माँगोगे तो हम खीर देंगे,
दूध फट गया तो पनीर देंगे।

वफ़ा ढूढ़ने निकले थे ग़ालिब,
Wi-Fi मिल गया उधर ही बैठ गये।

क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वर्ना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है।

सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।

शाम होते ही मेरा दिल उदास होता है,
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है,
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है,
जब कोई बन्दर आस-पास होता है।

Mere Pyar Ko Bewafa Ka Naam De Gai

mere pyar ko bewafai

मोहब्बत हमने उसी दिन
छोड़ दी थी ग़ालिब,
जब उसने कहा था कि
पप्पियों के पैसे अलग
और झप्पियों के अलग।

प्यार-मोहब्बत की भी अजीब सी कहानी है,
इक टूटी हुई कश्ती, ठहरा हुआ पानी है,
इक फूल जो किताबों में दम तोड़ चुका है,
साला याद नहीं आता किसकी निशानी है

धोखा मिला जब प्यार में हमें,
ज़िन्दगी में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।

वो बेवफा होती तो यारों और बात थी,
उसकी वफ़ा से ही मेरे दिल में ज़ख्म है,
हर दूसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है,
मोबाइल रिचार्ज करा दो जानू!
बैलेंस ख़त्म है।

जब देखा उन्होंने अपनी तिरछी नजर से,
कसम खुदा की मदहोश हो गए हम,
जब पता चला उनकी नजर ही तिरछी है,
तो वही खड़े खड़े बेहोश हो गए हम।

मेरी ख़ुशी के लम्हें किस कदर मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था कि छापा पड़ गया।

जरा सी देर के लिए चारपाई पे लेटे थे फ़राज़,
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया।

मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़,
कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी।

एक बूँद से कभी सागर नहीं बनता,
रात दिन रोने से मुक़द्दर नहीं बनता,
पटाना है तो पूरा गर्ल्स-होस्टल पटाओ,
एक लड़की पटाने कर कोई सिकंदर नहीं बनता!!

जब कभी धोखा मिल जाता है प्यार में,
जिंदगी में एक उदासी छा जाती है,
सोचते हैं छोड़ देंगे इस ज़ालिम दुनिया को,
पर तब तक दूसरी पसंद आ जाती है।

Jab Kabhi Dhoka Miln Jata Hai

Sad Funny shayari

बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।

सुबह सुबह घरवाले ऐसे उठाते हैं,
जैसे कि तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया हैं,
और मैं आखरी सैनिक बचा हुआ हूँ

ये कलयुग हैं साहब,
यहाँ भीड़ को रश कहते हैं,
और जो भीड़ में पसंद आ जाए,
उसे क्रश कहते हैं…

अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना

कौन करेगा मुझसे शादी,
मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं..

वक़्त के साथ सब बदल जाता हैं,
किसी जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
आज उसे लाइक कहते हैं

दिल और दिमाग एक ही जिद पर अड़े हैं,
सबकुछ छोड़कर दोनों लड़की के पीछे पड़े हैं..

अच्छा जीवन साथी और जनरल डिब्बे की सीट,
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं

लड़कियों ने जिंदगी भर हमे गम ही दिए,
जितने चाहे नंबर दिए वो सारे के सारे बंद दिए हैं.

हैं भगवान थोड़ी महिमा तो दिखा दे,
जो रिप्लाई न करें उसके मोबाइल का डिस्प्ले उड़ा दे

aap muskurate Bhi Khub ho

Sad Funny shayari

जीवन में मिले हैं बहुत से धोखा,
लेकिन कोई बात नहीं इट्स ओके..

यहाँ हर एक आशिक की,
कुछ यूँही हैं कहानी,
मजनू चाहती लैला को,
और लैला किसी और कि दीवानी हैं..

धोखा मिला मुझें प्यार में,
ज़िंदगी पूरी उदास हो गई,
सोचा आग लगा देंगे इस दुनिया को,
कमबख्त वैसे ही कॉलोनी में कोई दूसरी आ गई…

तेरे बिन मेरी ज़िंदगी पूरी तरह सन्नाटा,
तू मेरी चाय और तू ही मेरी पराठा

ब्लॉक करने से वो मजा कहा,
जो मैसेज देख अनदेखा करने में मिलती हैं

जब तिरछी नजरों से उसने देखा,
हम तो मदहोश ही हो गए,
जब पता चला उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
हम तो पूरी तरह बेहोश हो गए

हमारी किस्मत भी कुछ ऐसी हैं,
ज़मीन मिलती है बंजर और,
एडमिन मिलती हैं खंजर…

इश्क़ के चर्चे काफी सारे हैं,
हुस्न के पर्चे भी काफी सारे है
इश्क़ करने से पहले समझ लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे भी काफी सारे है..

खुद की गलतियों पर हँसना सही हो सकता हैं,
पर बीवी की गलतियों पर हँसना बुरा हो सकता हैं..

मैंने तो दिल लगाया था,
उसने तो चुना ही लगा दिया

Sad Funny shayari / सैड फनी शायरी

Sad Funny shayari

जिसका कोई नहीं होता,
उसका मोबाइल होता हैं,
और जिसका मोबाइल होता,
वो किसी इंसान का नहीं होता.

ऐसा कुछ था उसके होठों पर,
इसलिए तो शर्माती थी,
हँसने के बाद पता चला,
कमबख्त तम्बाकू खाती थी.

जिस किसी का भी शुगर हैं,
कृपया वो सब्र न करें,
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता हैं..

ट्विंकल ट्विंकल मेरे यार,
तेरी गर्लफ्रैंड गई हैं बाज़ार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
और तू हो गया फालतू यार.

ट्विंकल ट्विंकल मेरे यार,
तेरी गर्लफ्रैंड गई हैं बाज़ार,
उसको मिल गया दूसरा यार,
और तू हो गया फालतू यार.

ये आज का दौर हैं मेरे दोस्त,
यहाँ भीड़ को रश कहा जाता हैं,
और जो इस भीड़ में पसंद आता हैं,
उस पसंद को क्रश कहते हैं

अगर आपकी इच्छा हैं,
सब आपको अच्छा कहे,
तो अपना नाम ही अच्छा रख ले…

दूध मांगोगे तो खीर देंगे,
और दूध का फट गया तो पनीर देंगे..

ये कैसा अफवाह हैं भाई,
बीएफ मतलब बारवी फैल,
और जीएफ मतलब ग्यारविह फैल.

पढ़ाई को छोड़ छाडकर,
आजकल के बच्चे खेल रहे हैं पब्जी,
नौकरी नहीं मिलेगी तो बेचेंगे भज्जी..

Sad Funny shayari / सैड फनी शायरी

Sad Funny shayari

आऊंगा तेरी गली गधे को लेकर,
अब तेरे नखरों का बोझ मुझसे उठाया नहीं जाता..

हमारे तो सपनों ने मुझें लूटा,
अपनों में ये दम कहा था,
हमारी तो कश्ती भी वहाँ डूबी,
जहाँ मेरा मोटिवेशन कम था…

आपकी सूरत कुछ इस तरह बस गई हैं,
जैसे घर के दरवाजे में भैस फस गई हैं…

मैं तेरे लिए चाँद तारे तो नहीं तोड़ सकता,
मगर रात के बर्तन जरूर धो सकता हूँ

हाय उसकी ये होठों की लाली,
पर बाद में चला गुटखा खाती थी साली..

आजकल 40-50 की लड़कियां भी,
अपने आपको डॉल समझती हैं,
बहन तुम डॉल नहीं ढोल बन गए हो..

हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं,
मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं

माफ करो मेंरे ईश्वर,
ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे,
वो एक निर्धन नारी हैं..

न प्यार कर झूठा,
न इश्क़ कर फर्जी,
मैं नहीं बताऊंगा,
मेरी शेर मेरी मर्जी

तेरे एक प्यार पाने के लिए,
जाने कितना इंतज़ार किया,
और इस इंतज़ार में न जाने,
कितनों से प्यार किया…

सैड फनी शायरी

Sad Funny shayari

काम ऐसा करो कि
टीवी पर आओ,
न कि सीसीटीवी पर..

मेरी किस्मत भी कुछ ऐसी हैं साहब,
जमीन हाथ आया तो बंजर,
और एडमिन हाथ आया तो कंजर.

बियर और पेट्रोल में काटे की टक्कर हैं,
हमें समझ में नहीं आ रहा झूमें या घूमें..

मर्दों की ज़िंदगी बेकार हैं,
टीचर्स हर टाइम मुर्गा बनाती हैं,
बीवी हर समय गधा बनाती है,
और गर्लफ्रैंड हर समय उल्लू बनाती हैं.

मित्र हमेशा काले रखों,
क्योंकि काले लोग रंग नहीं बदलते.

क्रश हो या ब्रश,
वक़्त रहते बदल लेना चाहिए,
क्योंकि दिल हो या दांत,
समय आने पर टूट ही जाते हैं..

चुड़ैलों को तो हमनें यूँही बदनाम कर रखा हैं,
वरना रातों की नींद तो पापा की परियॉ उड़ा रखी हैं.

हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं,
मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं…

आपकी सूरत कुछ इस तरह बस गई हैं,
जैसे घर के दरवाजे में भैस फस गई हैं…

आऊंगा तेरी गली गधे को लेकर,
अब तेरे नखरों का बोझ मुझसे उठाया नहीं जाता

हहमे उमेद है आप को हमारी ये सैड फनी शायरी पसंद आई होगी और ऐसे ही और भी शायरिया देखने के लिए आप हमारी साइट पर आइये और आपको आपकी मन पसंद शायरिया मिल जायँगी अभी आप हमारे इस लिंक पर किलिक करे Khush Rehne Wali Shayri 

Leave a Comment