50+ Sad Love Quotes in Hindi | Sad Love Shayari

नमस्कार दोस्तों! प्यार सभी को कभी न कभी होता ही है। मोहब्बत अगर सच्ची है तो रिश्ते में सब कुछ ठीक चलता है। प्यार जब तक दोनों तरफ से होता है तो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड दोनों खुश रहते ह। जब दूरियां बढ़ने लगती है तो दोनों के दिल को चोट लगती है, फिर जिंदगी में दर्द शामिल सा होने लगता है। तो अगर आपका भी प्यार सच्चा था, पर आपको प्यार में धोखा मिला है या आपका पार्टनर आपको छोड़ कर चला गया है। तो उदास दिल के दर्द को प्रकट करने के Sad Love Quotes in Hindi का भण्डार एकत्र किया गया है जिन्हे पढ़कर या शेयर करके आप अपनी भावनाएं दूसरों के साथ बाँट सकते है। तो आइए शुरुवात एक emotional quote से करते है-
जब कोई आपकी नाराजगी की फिक्र करना छोड़ दे, तो समझ लेना प्यार खतम, मजबूरी शुरू॥
याद रखना दोस्तों टूटा दिल पानी से भरे गिलास की तरह होता है, अगर इसे कोई थोड़ा सा भी धक्का दे-दे तो झलक उठता है। ऐसी परिस्थिति में आपका स्वयं पर नियंत्रण होना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आपको भावनाओं से भरे हुए sad love quotes पढ़ते रहना चाहिए।
Sad Love Quotes in Hindi with Images
मोहब्बत में अक्सर ऐसा होता है
एक बात करने को तड़पता है ,
दूसरा सुकून की नींद सोता है।
अगर जो ना मिले चाहत उसी की होती है, और जो मिल जाये उसकी कदर कहाँ होती है॥

बहुत दर्द तकलीफ देती है ना तुम्हें मेरी बातें, देखना एक दिन ऐसा होगा जब मेरी खामोशी तुम्हें रुला देगी!

भरोशा काँच की तरह होता है, एक बार टूट जाये तो कितना भी जोड़ लो चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है।

दिल अक्सर रोता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए !!

यह भी पढ़े→
अब कभी नहीं करेंगे तुमसे कोई सवाल, बस एक गलती के लिए माफ कर देना काफी ज्यादा हक़ जताने लगे थे तुम पर॥

किसी ने सच ही कहा है वो कभी आपकी वैल्यू नहीं करते जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो!!!

Sad Love Quotes in Hindi For Girlfriend
जब लोग रिश्ता अलग करने लगते है तो पहले बातचीत करना कम कर देते है।

कुछ रिश्ते किराए के मकान के जैसे होते है कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते !!!

मेरा एक सपना था कि मेरी ज़िंदगी में ऐसा इंसान हो जो मुझे मेरी तरह चाहे, वो तो बाद में पता चला सपने सच नहीं होते।

क्या एक ऐसी मुलाक़ात नहीं हो सकती, कि मैं मर जाऊ और दफनाने तुम आओ॥
यह भी पढ़े→
तड़प कर देखो किसी की चाहत में,
पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है?
अगर यूं ही मिल जाता कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है॥

एक दिन हम भी कफन ओढ़ जाएंगे…
हर रिस्ता तोड़ जाएंगे…
जितना भी सतालो लो चाहे,
एक दिन सबको रुलाते हुए छोड़ जाएंगे॥

कल भी तेरे थे, आज भी तेरे ही है।
फर्क बस इतना है,
कल अपनापन था !
आज अकेलापन है।

बहुत खास है वो शक्स मेरे लिए,
फिर भी वो मेरा दिल दुखाता है…
सबके लिए वक्त है उसके पास,
बस मुझसे दूरियाँ बनाता है॥
यह भी पढ़े→
Sad Love Quotes in Hindi For Boyfriend
टूट गया दिल अब बवाल क्या करें! खुद ही पसंद थी अब सवाल क्या करें !!!
इतने शौक से छोड़ा उन्होने हमसे बात करना जैसे हम उन पर कोई बोझ थे!!!
ओ जाने वाले ये तो बता के जा… क्या कमी रह गयी थी मेरे प्यार में जो आज हम खुद से हार गए!!
सिर्फ मेरी एक मोहब्बत ना समझ पाये वो… बाकी मेरी सारी गलतियों का हिसाब बराबर रखते है॥
कोई था जो मेरी उदासी की वजह पूछा करता था पर ना जाने क्यों आज उसे मेरे रोने से कोई फर्क नहीं पड़ता !
यह भी पढ़े→
सारी रात ना सोये हम
रातों को उठ कर कितना रोए हम,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा
इतना प्यार करने के बावजूद भी
न किसी के हुए हम !
तुम ना ही मिलते तो अच्छा होता खामखा मोहब्बत से नफ़रत हो गयी !!
बेखबर हो गए कुछ लोग
जोहमारी जरूरत तक महसूस नहीं करते !
कभी बहुत बातें किया करते थे हमसे !
अब खैरियत तक नहीं पूछते !!
तेरे प्यार में रोज एक तकलीफ
रोज एक नया गम
पता नहीं कब एलान होगा
के मर जाएँ हम॥
थक गए थे खुद को शाबित करते-करते अच्छा हुआ तुमने हमें गलत समझ लिया॥
यह भी पढ़े→
Sad Quotes in Hindi About Love
मेरे साथ बिताए पल याद रखना ये याद बहुत आएंगे पर वापस कभी नहीं आएंगे।

लौट तो आते तेरे पास पर क्या करें,
तेरे दिल में अब वो मोहब्बत नहीं रही !
और ना मुझे तेरी मोहब्बत की जरूरत रही !!
जिससे बात करते-करते हम वक्त भूल जाया करते थे !
आज वही शक्स वक्त के साथ हमे भूल गया॥

इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले, जिसे वो सबकुछ मानता था उसके लिए हम कुछ भी नहीं है॥
जब उतरता है भूत झूठी मोहब्बत का,
तो ये एहसास होता है कि
हम तो केवल इस्तेमाल करने के लिए थे,
प्यार करने के लिए उनके पास तो कोई खास था!!
यह भी देखें-
Sad Breakup Quotes in Hindi
खुशियाँ नहीं हम तो सिर्फ गम चाहते है,
खुशियाँ उन्हे देदो जिन्हे हम चाहते है॥

साँसे साथ छोड़े तो इंसान एक बार मरता है,
पर किसी अपने के छूट जाने से इंसान पल-पल मरता है।
अगर कोई इंसान आपको रोता छोड़ जाये तो ये सच है,
वो कभी आपका नहीं हो सकता !!!
उसे मोहब्बत नहीं थी!
उसे तो सिर्फ आदत थी!
मोहब्बत होती तो पल भर का बिछड़ना
उन्हे सुकून से जीने नहीं देता॥
एक दिन वो लोग भी आपको भूल जाएंगे जो आज कहते है- हम तुम्हें कभी खोना नहीं चाहते!
यह भी पढ़े-
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
जब प्यार नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते है, जब वही प्यार पुराना हो जाए तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते है॥
जो आपके जज़्बातों की कद्र ना करें ! उसके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफी है।
परेशान ना हुआ करो हमसे, तुम्हारी ज़िंदगी से ऐसे चले जाएंगे जैसे हादसे में जान चली जाती है॥

तुम खुश रहो मेरा क्या मैं तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है।
अंदर तक तोड़ देते है वो आँसू जो रात के अंधेरे में धीरे से निकलते है।
यह भी पढ़े-
Emotional Sad Love Quotes Hindi
वो लोग अक्सर बदल जाते है जिन्हे आप हद से ज्यादा प्यार और इज्जत देते है।

मौत से पहले भी एक मौत होती है, अपनी मोहब्बत से जुदा होकर देखो॥
इस दुनियाँ में दिल के रिस्तों की कोई वैल्यू नहीं है !
इसलिए लोग जब चाहे तब इन्हे जोड़ लेते है !
जब चाहे तब तोड़ देते है।
नजर आना छोड़ दे इतना दुरर ना कर!
पूरी तरह बदल जाऊँ इतना मजबूर ना कर !
जिश्मानी मोहब्बत का इजहार आसान होता है, रूहानी मोहब्बत को समझाने में ज़िंदगी निकल जाती है॥
प्यार वो दर्द है जो रोने के साथ-साथ सोने भी नहीं देता !!
यह भी पढ़े→