अगर प्यार में आपका दिल उदास हुआ पड़ा है, तो आपके लिए हम लेकर आये है Sad Love Shayari in Hindi जो आपके दिल की भावनाओं को व्यक्त करेंगी। इन शायरियों को आप अपनी गलर्फ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भेज कर उनके साथ अपने दिल के हाल शेयर कर सकते है।
Best Sad Love Shayari in Hindi
दर्द देकर न जाने कैसे मुकर जाते हो,
जाने क्यों मुझे बार-बार मेरी गलतियों का एहसास दिलाते हो !!
अगर जाऊ तुझे छोड़ के
तो बस एक इच्छा है,
कफ़न तेरे प्यार का हो।
तकलीफो में हम अक्सर मुस्कुराया करते है,
दर्द कितने भी हो अंदर छिपाया करते है।
दिल से लगाया था, फिर दूर किया।
पहले वफ़ा दी, फिर बेवफा किया।
साथ तुम्हारा ढूंढा मगर सिर्फ तनहाई मिली ,
चाहा तुम्हे बहुत मगर रुसवाई मिली।
आवाज ये दर्द-ए-दिल की
काश कभी तुम सुन पाओ,
जो हैं, मेरे दिल में कभी तो जान पाओ।
दर्द देकर ना जाने कैसे मुकर जाते हो,
जाने क्यों बार-बार मुझे,
मुझे अपनी गलती का एहसास दिलाते हो।
यह भी पढ़े→
Sad Love Shayari in Hindi for Boyfriend
आज तकलीफ़ देकर कल ख़ुशी देने की बात करते हो,
अपने जमीर से पूछो ये कैसा मजाक करते हो।
इतने आंसू दिए जिन्हे मैं पोछ ना पाई,
इतने दर्द दिए जो मैं सोच ना पाई।
यादें भी कुछ कम नहीं है उनकी,
सुबह हो या शाम हर वक्त चली आती है !
सोचा यादें हैं तो जख्म भर देंगी,
पर कमबख्त कुछ ज्यादा ही सताती है!!
मन करता है जी लूँ वो पुरानी यादें,
जिसमें खुशियाँ पूरी है।
पर नहीं जी जाती ये जिंदगी अब,
जिसकी कहानी ही अधूरी है।।
यह भी पढ़े→
चाहत ये तुमसे इस कदर हो गयी,
कि इश्क़ की बस्ती बेघर हो गयी।
मोहब्बत मुझे किससे हुई,
जिसके पास दिल ही ना था !
और मैं ये समझती रही की वो सिर्फ मेरा था।
मैं भूल मेरे वजूद को ,
और रकीबो की दुनिया में तुझे ढूंढने जा रहीं हूँ।
तूने दिल में इस प्रकार घर बसाया है,
कि तुझे भूल नहीं पा रही हूँ।।
Sad Shayari in Hindi for Love Bewafa
बीच राह में मेरा साथ छोड़कर,
यूँ गयी तू मेरा दिल तोड़कर,
याद तो तुझे भी आती होगी
पर छुपाती हो ‘नहीं आती ‘ बोलकर !!
यह भी पढ़े→
एक शुरुआत हुई है,
गम से मुलाकात सी हुई है।
तेरे जाने के बाद मुझसे जिंदगी नाराज़ सी हुई है।
तेरे प्यार में ख्वाबों से ज्यादा
आंसुओं से दोस्ती कर बैठे।
लगता है, ये खता नहीं सजा है।
जान तुम्हारे जाने का गम शराब जैसा है,
इसलिए लोग मुझे बेवजह शराबी बोलते है।
” तुम्हारी एक झलक से सूखा मन बरसात हो जायेगा।
तुम्हे पा लूँ तो हर मुश्किल सौगात हो जायेगा।
लोग ढूंढते होंगे जन्नत… शायद अच्छी जगह होगी,
मैं तुम्हे ढूंढ लूँ तो बांहो में सारा संसार हो जायेगा।। “
वो प्यार क्या प्यार जो प्यार से ना हो सका,
ऐसे प्यार को भूल मैं जीवन के दुलार की ओर जा रही हूँ।
तूने दिल में इस प्रकार घर बसाया है,
कि तुझे भूल नहीं पा रही हूँ।।
यह भी पढ़े→
Sad Love Shayari in Hindi For Girlfriend
इतना तो पुछ ही सकता हूँ ना, कि कैसे हो?
इससे फर्क नहीं पड़ता की तुम अब किसके हो?
जरा सी बात पर दिल तोड़ देते हो,
जब चाहा तब बात की,
जब चाहा जब छोड़ देते हो!!
हम खुद को बेवफा और तुझको बेकसूर कह देंगे!
तुझे खुद से क्या! अपनी यादों से भी दूर कर देंगे॥
कर देना माफ अगर दिल दुखाया हो तुम्हारा!
क्या पता कल कफन में लिपटा मिले ये यार तुम्हारा!!
ना जाने बुरा मैं था या मेरा नशिब था !
हर उस इंसान ने औकात दिखाई,
जो मेरे दिल के सबसे करीब था..॥
रूठ जाओ जितना रूठना है,
मैं आखिरी साँस तक मनाऊँगा !
पर एक बात याद रखना…
जिस दिन मैं रूठ गया
कभी लौट कर ना आऊँगा…॥
मांगना ही छोड़ दिया हमने अब वक्त किसी से!
क्या पता उनके पास इन्कार के लिए भी वक्त ना हो!!
कुछ गलती हुई मुझसे?
या कोई बात मेरी झूठी है?
अगर ऐसा नहीं!
तो वो किस बात पर रूठी है…॥
हसते-हसते रोने लगा हूँ,
उसकी यादों में आंखे खोलकर सोने लगा हूँ!
बीमार तो नहीं हूँ, पर समझ भी नहीं आता !!
क्यो उसकी यादों में खुस को खोने लगा हूँ!!
यह भी पढ़े→
Dard Bhari Sad Shayari in Hindi
यूँ गयी तू छोड़ के, दिल हुआ बेहाल।
मुझे मेरी नहीं फ़िक्र!
क्योकि प्यार तो तुझे भी था ?
तेरा क्या हुआ होगा ये है सवाल।।
प्यार करने चले थे हम पर मिली बेवफाई,
प्यार हो अगर सच्चा तो क्या था ? सह जाते ये जुदाई !!
ये तो धरती की फितरत है कि,
गिरने वाले आँसू को सोख लिया करती है।
वरना तेरी याद में आने वाले,
आँसूओ का समंदर अलग होता !
मुझे यूँ अकेला करके बहुत खुश हो तुम,
मेरा दर्द तुम्हे क्या दिखेगा?
जाने किस नशे में मगरूर हो तुम।।
यह भी पढ़े-
Broken Heart Sad Love Shayari in Hindi
तुझे पाने को खुद से खुद को खो दिया,
आज रातों को तेरी याद आई,
और मैं फिर रो दिया॥
जब जाना ही था तो आई ही क्यो थी?
अंजाम जुदाई था जिस दुनिया का !
वो दुनिया दिखाई क्यो थी!!
जब प्यार ही नहीं था हमसे तो पहले बता देते
ये चार दिन की कहानी बनाई ही क्यों थी??
एक वक्त आयेगा जब मुझसे मिलने आओगे तुम,
पर शायद तब मैं कफन ओढ़ कर सो जाऊंगा,
तू डर मत, तेरे बिना जीना सीख जाऊंगा॥
की उसे पाने का कोई रास्ता है क्या?
अगर है तो कोई दिखा सकता है क्या?
मैं तो उसकी निगाहों में खोया रहता हूँ!
मुझे हुआ क्या है कोई बता सकता है क्या??
मुझे फरक पड़ता है तेरे ना होने से !
क्योकि मैं डरता हूँ तुझे खोने से!!
हम जैसे आशिकों का जीना क्या और मरना क्या?
आज दिल से निकले है !
कल दुनियाँ से निकल जाएंगे !!
एक दिन बात करूंगा आँखों में आँखें डालकर!
भले लगा आज मेरी जुबान पर ताला है !
क्योकि हमने जिसे भी दिल से लगाया,
उसी ने हमे दिल से निकाला है!!
मेरे एक गुस्से के कारण,
तूने मुझसे रिश्ता तोड़ दिया,
बाबू-बाबू कहती थी!
अपने बाबू को ही छोड़ दिया !!
मेरी ज़िंदगी का पन्ना ऐसे मोड दिया उसने !
एक पल में गले लगाया,
एक पल में छोड़ दिया उसने !
कमबख्त इश्क़ का खेल,
खेलते हुए इतनी हुनरदार हो गयी थी!
कि नया आशिक बनाकर,
मजबूरी बोल दिया उसने!
दिल की हर धड़कन बिखर गयी !
अब बताओ क्या करे!
वो मिले बिना ही बिछड़ गयी !
अब बताओ क्या करें!!
ना पुछ किसी शीशे के टूट जाने की वजह,
शायद उसने भी किसी पत्थर
को अपना समझा होगा॥
यह भी देखें→
- Best Shayari Images
- Sad Shayari Images in Hindi
Love Sad Shayari in Hindi
बचपन से साफ रखते रहे दिल को,
पर अब जाके पता चला,
कीमत तो चेहरों की होती है,
दिल की नहीं !!
ज़िंदगी जितनी जियो,
हस के जियो ! कभी रोना मत,
और जो ना होना चाहे तुम्हारा…
उसके कभी होना मत !
मैं रोता हूँ बिन आँखों के
तुम रो सकते हो क्या?
आशिक तो बहुत होंगे,
मुझ जैसे हो सकते हो क्या !!
जो कभी जहन तक में था,
अब वो नजरों तक से गिर गया है!
वो बता रहा है हद में रहो…
जो अपनी हद तक से गुजर गया है॥
वक्त जाया न कर,मेरे किरदार को पहचानने में!
तू खुद एक कहानी बन जाएगा, मेरी हकीकत जानने में!
और चल दिये देखने बेपरवाह गहराई मेरे दर्द की!
इतना गहरा हूँ कि जमाना निकल जाएगा, मेरी गहराई नापने में॥
खामोशी का अपना ही मजा है,
लब्ज को बेहरा नहीं देखा जाता!
तेरी आँखों पर काजल की गिरफ्त तो ठीक थी!
ये आशुओं का पेहरा नहीं देखा जाता !
अपने हिस्से की खुशियाँ लूटा दूँ तुझ पर !
तेरा उतरा हुआ चेहरा नहीं देखा जाता॥
इतना चुभने लगा हूँ तुझे,
छूरा तो नहीं हूँ !
जितना बताती हो मेरे बारे में,
इतना बुरा तो नहीं हूँ!!
तुमने बहोत देखे है मुझ जैसे,
देखना एक दिन सबसे अलग दिखूँगा मैं।
कभी लगे बाज़ार-ए-इश्क़
तो देखना सबसे महंगा बिकुंगा मैं।
दुपट्टा सीने से नीचे जा रहा है,
ये बताना छोड़ रहा हूँ मैं,
इस परवाह ए मोहब्बत से बड़ी तकलीफ होती है ना तुम्हें!
चलो आज से सारे हक़ जाताना छोड़ रहा हूँ!
यह भी पढ़े→
Very Sad Shayari Status in Hindi
मोहब्बत नहीं करते लोग !इसलिए,
मोहब्बत से पहले अंजाम दिख जाता है,
टूट जाये अगर दिल प्यार में तो,
आँखों के सामने समसान दिख जाता है।
आँखें खुली रही और खुदा जाने कितनी रातें बीत गयी,
मैं मोहब्बत करता रहा और उसकी नफरत जीत गयी।
सुना है मुझसे दूर जाकर वो बरसो बाद…
मुस्कुराएगी
चल ठीके तू खुश रह…
मेरी तो देखी जाएगी ।
तेरे इश्क़ में थे पागल,
खुद को तमाशा बनाने के लिए सजा रखा था,
अब अफसोश ना कर मेरे बदल जाने का,
पागल तूने तो मेरी मोहब्बत का मज़ाक बना रखा था।
ए मौसम एतना हसीन ना हुआ कर,
हर किसी के पास महबूब नहीं होता !!
यह भी पढ़े-