Top 50+ Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
If your girlfriend is upset with you or has become estranged from you. So here is for you Top 50 Sad Shayari in Hindi for Girlfriend. This Shayaris has full sad emotions in your heart. You can apply these Shayari on your WhatsApp status or share them with your girlfriend.
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज है या आप उनसे नाराज़ है। तो यहाँ पर आपके लिए Sad Shayari in Hindi for Girlfriend है। इस शायरी में आपके दिल का पूरा दुख है। आप इन शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं या अपनी प्रेमिका के साथ साझा कर सकते हैं।
Best Sad Shayari in Hindi
काश तेरा घर मेरे घर के पास होता !
तुझसे बात करना ना सही !
तुझे देखना तो नशीब होता॥
वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा,
तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा,
माना मेरी किश्मत में तू नहीं !
लेकिन खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा !!
तूने कहा था तेरा हक़ है मांगा मत कर !
आज तुझे मांगता हूँ मना मत कर !
हम दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते है ,
तू हम दोनों को जुदा मत कर !!
अपने दिल की बात उनसे कह भी नहीं सकते !
बिना कहे जी भी नहीं सकते !
ए खुदा ऐसी तक़दीर बनाओ कि
वो आकार कहे, हम तुम्हारे बिना रह नहीं सकते॥
मैं तुम पर नहीं, तुम्हारी बातों पर मरता हूँ !
आजकल मिल नहीं पा रहें है,
तो क्या हुआ मैं तो अपनी दूरियों से भी प्यार करता हूँ।
तुमसे मुलाक़ात हो या ना हो कोई गम नहीं !
तुम बस सामने से गुजर जाना ये भी किसी मुलाक़ात से कम नहीं !!
नज़र आता है लम्हे-लम्हे में मुझे,
वो तेरी तशवीर दिमाग से कैसे निकालू ?
रूह और जिश्म में कुछ इस कदर बसा है तू ,
डर लगता है, तुझे भुलाने की कोशिश में मैं खुद को ना मिटा दूँ !!
इस तरह रूठ कर ना जाया करो !
दिल को यूं तकलीफ ना पहूँचाया करो !
कि बड़ा मुश्किल है तुम्हारे बिना जीना,
मेरे प्यार पर कुछ तो तरस खाया करो !!
यह भी देखे➜ Sad Quotes in Hindi