Top 31 Sad Status About Life in Hindi For WhatsApp and Facebook
This post contains the top 31 emotionally sad statuses about life in Hindi of 2021 for WhatsApp and Facebook. They reflect the truth of your life. If your heart is sad then you can share them with your loved ones.
Sad Status About Life in Hindi- 1 से 10
#1
शिकायते तो बहुत है तुझसे ए जिंदगी पर चुप इसलिए हूँ क्योंकि जो तूने दिया है, वो बहुतों को नशीब नहीं होता।
#2
बहोत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ ये जानने के लिए कि नजदीक कौन है ?
#3
कभी कभी हम किसी के लिए उतना भी जरुरी नहीं होते जितना हम सोचते है।
#4
किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर जैसा होता है पत्थर कितना अंदर जायेगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता !
#5
पूछते है हमारी खैरियत अब वो, प्यार के समंदर में डूबता छोड़ गए थे जो!
#6
मौत तो सिर्फ नाम से बदनाम है असली दर्द तो जिंदगी देती है !
#7
उजड़ी हुई दुनिया को आबाद न कर, बीते हुए लम्हों को याद ना कर, एक कैद परिंदे ने ये कहा हमसे उड़ना भूल चूका हूँ मैं मुझे आजाद ना कर।
#8
जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले वो क्या समझेगा ? एक सितारे की कमी को !
#9
अपना दर्द सबको न बताएं क्योंकि सब के यहाँ मरहम नहीं होता ! पर नमक जरूर होता है।
#10
बाल सफेद करने में जिंदगी निकल जाती है काले तो 10 मिनट में हो जाते है..
यह भी देखे- Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
Heart Touching Sad Status in Hindi- 11 से 20
#11
मैंने दर्द को , मुस्कुरा कर सहना क्या सिख लिया ? लोगो को लगता की मुझको तकलीफ ही नहीं होती !
#12
लोग कहते है, जब कोई अपना दूर जाता है तो दर्द होता है, पर असली तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर दूरियां बना ले !
#13
स्वाद में थोड़ा कड़वा है साहब वैसे सच का कोई जवाब नहीं होता।
#14
आप जिन पर आँख बंद करके भरोशा करते है वही एक दिन आपकी आंखे खोल जाते है।
#15
ना नींद पूरी हुई! ना ख्वाब पुरे हुए! तब वक्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा की काश थोड़ा और वक्त होता।।
#16
ए खुदा जब तू मुझसे कुछ छीन लेता है ! तो सोचता हूँ पूरी दुनिया में सबसे अमीर मैं ही हूँ !
#17
ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है, टूट जाती है यादे जब आपको कोई अपना समझ नहीं पाता है।
यह भी पढ़े → Hindi Sad Shayari
#18
बारिश के बाद तार पर टंगी आखिरी पानी की बून्द से पूछना क्या होता है, अकेलापन !
#19
सच कहते लोग ! इंसान सबसे जीत कर अंत में अपने ही प्यार से हार जाता है।
#20
लोग शोर से जाग जाया करते है, कुछ लोगो को उनकी ख़ामोशी सोने नहीं देती !
Emotional Sad Status About Life in Hindi- 21 से 31
#21
आज खुदा ने फिर पूछा! तेरा हसता चेहरा उदास क्यूँ है? तेरी आँखों में प्यास क्यूँ है? जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं वही तेरे लिए इतना खास क्यूँ है ?
#22
सफर बहुत छोटा था उनके साथ ! पर अब वो यादों में कैद से हो गए जिंदगी भर के लिए।
#23
वादे तो सभी करते है, पर हर कोई साथ नहीं निभाता ! भुलाकर मिटाई जाती यादें तो मुस्कुराकर कोई गम नहीं छिपाता !
#24
पौधे और रिश्ते एक जैसे होते है, अगर लगाकर भूल जाओ तो सुखने लगते है।
#25
घर के अंदर जितना हो रो लेना, पर दरवाजा हंसकर ही खोलना क्योंकि अगर लोगो को पता चलेगा कि तुम टूट चुके हो तो वो तुम्हे लूट लेंगे।
#26
हाल पूछ लेने से हाल ठीक नहीं हो जाते बस एक तसल्ली हो जाती की इस मतलबी दुनियां में भी कोई अपना है।
#27
ना तो इतने कड़वे बनो कि कोई थूक दे और ना ही इतने मीठे कि कोई निगल जाए !
#28
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ और एक सच मैं शाम तक लेकर बैठा रहा।
#29
शुक्रिया उन लोगो का जिन्होंने मुझे बुरे वक्त में अकेला छोड़ दिया क्योकिं उन्हें विश्वास था मैं अकेले सब के लिए काफी हूँ।
#30
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाला ही जानता है तोड़ने वाला नहीं !
#31
किसी ने पूछा वादों और यादों में क्या फर्क होता है हमने कहा लोग वादे तोड़ देते है और यादे लोगो को तोड़ दिया करती है।
यह भी पढ़े → Hindi Sad Shayari Status
One Comment