50+ Simplicity Quotes in Hindi | सरलता पर कोट्स

Simplicity Quotes in Hindi– सरलता एक ऐसा गुण है जो व्यक्तित्व को आकर्षक बनाता है। कुछ लोगो का व्यवहार, रहन-सहन, पहनावा आदि बहुत सादे होते है पर वो बड़े व्यक्तित्व के धनी होते है। कहा जाता है- ‘सादा सबसे ज्यादा’ क्योकि जो लोग जीतने सिम्पल होते है वो उतने ही मस्त होते है। ऐसे लोगो को सभी उनकी सादगी और साधारण चरित्र के लिए बहुत पसंद करते है। किसी प्रकार का कोई ज्यादा दिखावा नहीं, बस जो है उसे वैसा देखने का हुनर सिर्फ सिम्पल लोगो को ही आता है।

इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे ही लोगो पर कुछ बेहतरीन Simplicity Quotes हिन्दी में लिखे है। ऐसे गुणो को आप भी अपने चरित्र का हिस्सा बनाकर खुद को प्रभावशाली बना सकते है। सरलता के मामले में लड़कियों की बात की जाये तो सादगी ही उनका गहना कहा जाता है। इस पोस्ट में आपको गर्ल्स के लिए भी सादगी पर शायरी मिलेगी।

Simplicity Quotes in Hindi

हर मुस्कुराते चेहरे के पीछे राज गहरे होते है।

Best Simplicity Quote in Hindi

लोग अपने काम निकालते रहे अपने मक्कारी से,
हम मुकसान उठाते रहे अपनी खुद्दारी से।

Simplicity Quotes Hindi

कुछ इस तरह से मैंने ज़िंदगी को आसान किया,
किसी से माफी ली तो किसी को माफ कर दिया।

simplicity quotes in hindi

इंसान के गुण नमक की तरह होना चाहिए, जो खाना में मिलकर दिखाई नहीं दे ! और ना हो तो कमी महसूस हो।

मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा कभी दिल ना बनाता!

Simplicity Quotes on beauty

simplicity कोई सिम्पल चीज़ नहीं है, बहोत मेहनत लगती है खुद को ऐसा बनाने में।

अपनी वाणी का अफसोस आपको हो सकता है परंतु आपके मौन का अफसोस कभी नहीं होगा।

जिनके पास सिक्के थे वो मजे से भीगते रहे, जिनके पास जेब में नोट थे छत तलाशते रहे।

Shayari

हमें अपना दर्दे दिल समझने की फुर्सत ही ना मिली! हम तो दूसरों का दर्द देखकर ही तड़पते रहे।

हर किसी की तमन्ना बनने से अच्छा है कि किसी एक की चाहत बने! ये इश्क़ ज्यादा मजा देता है।

हर रोज गिर कर मुकम्मल खड़े है, देख ज़िंदगी मेरे हौसले तेरेसे बड़े है।

simplicity thoughts hindi

इंसान तो घर-घर पैदा होते है, पर इंसानियत सिर्फ कहीं-कहीं जम्न लेती है।

हाल पूछने को कोई भी नहीं है, कहने को यार बहोत है।

मेरे दिल ने कभी किसीका बुरा नहीं चाहा! वो अलग बात है कि हम किसी को अच्छे नहीं लगे!!

कौन कहता है मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो लोग भी ले जाते है जो नजरे झुका कर चलते है।

आजकल की दुनियाँ में लोग किसी की मासूमियत को उसकी बेवकूफी समझते है।

दुनियाँ का सबसे बेहतरीन काम अपने काम से काम रखना है, लोग वैसे ही सोचते रह जाएंगे की पता नहीं इसके पास ऐसा क्या है जो इतना खुश है।


यह भी देखें-


Simplicity Shayari For Girl in Hindi

अच्छी सूरत को सवारने की क्या जरूरत है,
सादगी में भी कयामत की अदा होती है।

Quotes for Girl

प्यार तो हमें उनकी सादगी से है,
वरना हम किसी के हुस्न के दीवाने तो आज भी नहीं है।

Shayari on Simplicity Image

सादगी तो देखो उन नजरों की
हमसे बचने के लिए
बार-बार हमें ही देखती है।

Shayari in Hindi For Girl

तितली सी थी उसकी हसी वो क्या गयी फूल मुर्झा गए।

Hindi Quotes on Simplicity

शर्ट के बटन से लेकर टूटे आदमी को जोड़ने तक का हुनर सिर्फ स्त्री के पास होता है।


Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button