Status Life Shayari In Hindi / स्टेटस लाइफ शायरी हिन्दी में

Status Life Shayari In Hindi/ स्टेटस एक ऐसा नाम है जो इस Time दुनिया के हर एक इंसान चाहता है की उसका स्टेटस सबसे ऊपर हो और उसको ऊपर करने के लिए हर कोई पूरी कोशिश करता है कुछ लोगआसानी से कामयाब हो जाते है कुछ लोग सोचते रेहजाते है की हम क्या करे और बस सोचने में ही पीछे रहजाते है और फिर वह अपनी सोचे बदल लेते है और भूल जाते है की हमे अपने स्टेटस के लिए कुछ सोचे रहे थे या सोच रहे है तो फ्रेंड्स आप सोचना बंद कर दो क्यू की आपकी ये स्टेटस वाली परेशानी आज और अभी से ही हम पूरी करने में लगे है अब आप को स्टेटस लगाना हो या स्टेटस बनाना हो उस के लिए आपको यहाँ पर बहुत मदद मिलने वाली है और आप यहाँ से अपने whats app insta या facebookकही पर भी स्टेटस लगाने या बनाने में मदद करेगा आप यहाँ आये और अपनी ज़रूरत के मुताबिक सर्च करे और यहाँ पर आपको स्टेटस का भंडार मिल जायगा और आप सोचने की सोच बदल दोगे क्यू की पहले आप सोच रहे थे की स्टेटस कहा से मिले और कैसे स्टेटस लाये और अब आप यहाँ पर आने के बाद सोचोगे की यार अब कोनसा स्टेटस लगाऊ इतने सरे स्टेटस मिलने वाला है की आप अपने दोस्तों को भी हमारी इस साइट के वरे में बतायंगे की the poetry line सर्च करो वहा पर आपको सब टाइप की शायरी और स्टेटस मिल जायँगे हमरे पास आपके लिए आल टाइप की शायरी मिल जायँगी जैसे love shayari life se related shayari dosti shayari / Romentic shayari

Status Life Shayari In Hindi

Status Life Shayari In Hindi

मुझको ढूंढ ही लेती है रोज़ एक नए बहाने से
मुश्किलें वाकिफ़ हो गयी है मेरे हर ठिकाने से

क्या खूब लिखा है किसी शायर ने
समझ नहीं आता ऐ जिंदगी तेरा फैसला
एक तरफ तू कहती है
सब्र का फल मीठा होता है
और दूसरी तरफ कहती है
वक्त किसी का इंतजार नहीं करता”

जिंदगी एक रात है
जिसमें ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है

किसी को परेशान देखकर
अगर आपको तकलीफ होती है
तो यकीन मानिए ईश्वर ने आपको इंसान बनाकर
कोई गलती नहीं की है

सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा
जीने के लिए एक कमी जरूरी है

रब के सज़दे और इबादत ने
अब ऐसा बना दिया है मुझे
ना अब किसी के लफ्ज़ चुभते है
और ना किसी की ख़ामोशी

अपने हर अल्फाज में कहर रखता हूँ
चाहे रहूँ खामोश फिर भी असर रखता हूँ

जख्म कहाँ कहाँ से मिले है छोड़ इन बातो को
जिंदगी तू तो ये बता सफर कितना बाकी है

ठोकरें खाकर भी ना सम्भले
तो मुसाफिर का नसीब
राह के पत्थर तो अपना फर्ज अदा करते है

जज़्बात कहते है
ख़ामोशी से बसर हो जाये
दर्द की ज़िद है की दुनिया को खबर हो जाये

देखना कभी नम ना हो
घर के बुजुर्गों की आँखे
छत से पानी टपके
तो अक्सर दीवार कमजोर हो रही होती है

लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है
जिंदगी जब मायूस होती है
तभी महसूस होती है

दबे होंठों को बनाया है सहारा अपना
सुना है कम बोलने से बहुत कुछ सुलझ जाता है

मैंने वक़्त से दोस्ती करली
सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है

मैंने हर शाम यही सोचा है
उम्र गुजरी है या दिन गुजरा है

Status Kon kehta Hai Shayari

Status Life Shayari In Hindi

लोग कहते है
की इंसान अपनी किस्मत खुद लिखता है
अगर ये सच है
तो अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है

कहाँ कहाँ से इकट्ठा करूँ ऐ ज़िंदगी तुझको
जिधर भी देखु तू ही तू बिखरी पड़ी है

काश कोई
इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
की में बारिश में भी रोऊँ
और वो मेरे आँसू पढ़ ले

किसी को घर से निकलते ही मिल गयी मंजिल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा

कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर गौर करना
दूसरों के आईने बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी

ना जाने कौन सी साजिशो का
हम शिकार हो गए
जितना दिल साफ़ रखा
उतने ही दागदार हो गए

मौत का आलम देखकर तो
जमीन भी दो गज जगह दे दे
फिर ये इंसान क्यूँ जिंदा रहने पर भी
दिल में जगह नहीं देता

नज़रिया बदल के देख
हर तरफ नजराने मिलेंगे
ऐ जिंदगी
यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे”

फेर दो पानी उन पन्नों पर
ताकि धुल जाये सारी स्याही
जिंदगी फिर से लिखने का मन होता है कभी कभी

भरे बाजार से
अक्सर कभी कभी खाली हाथ आता हूँ
कभी ख्वाहिश नहीं होती
कभी पैसे नहीं होते थे

चापलूसी करने का हुनर हमें आता ही नहीं
वरना अब तक तरक्की तो हमारी भी बहुत होनी थी

जाने क्यों लोग हमें आज़माते है
कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते है
सच्च ही कहा है कहने वाले ने
सागर के मिलने के बाद
लोग बारिश को भूल जाते है

सांसे खर्च हो रही है
बीती उम्र का हिसाब नहीं
फिर भी जिए जा रहे है तुझे
जिंदगी तेरा जवाब नहीं

लफ्जों की दहलीज पर घायल ज़ुबान है
कोई तन्हाई तो कोई महफ़िल से परेशान है

ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है

Samassiya Ka Antim Haal

Status Life Shayari

लोग तो बेवजह ही खरीदते हैं आईने
आँख बंद करके भी
अपनी हकीकत जानी जा सकती हैं

जिस फूल की परवरिश
हमने अपनी मोहब्बत से की
जब वो खुशबू के काबिल हुआ
तो औरों के लिए महकने लगा

साहिल पे बैठा यूँ सोचता हूँ
आज कौन ज़्यादा मजबूर है
ये किनारा जो चल नहीं सकता
या वो लहर जो ठहर नहीं सकती

हुत रूलाया है इन बेवफा लोगों ने मुझे
ऐ मौत अगर तुम साथ दो
तो इन सबको रूलाने का इरादा है मेरा”

जिंदगी को
कभी तो खुला छोड़ दीजिए जीने के लिए
क्यूँकि बहुत संभाल के रखी चीज
वक्त पर नहीं मिलती

सच के चेहरे में यहाँ
झूठ के फसाने देखे
दुश्मनों को जब गौर से देखा
उनमे कई दोस्त पुराने देखे

जर्रे जर्रे में रब की निगाहें करम है
कभी ये नहीं कहना
कि औरों पर ज्यादा और मुझ पर कम है

बेचैनियां बढ़ी
तो लगा की जिंदगी कुछ खफा है
फिर सोचा चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है

मुझे रिश्तो की लम्बी कतारों से मतलब नहीं
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है

दीवानगी हमारी हर राज़ खोल देती है
ख़ामोशी हर बात बोल देती है
लेकिन शिकायत है तो सिर्फ इस दुनिया से
जो दिल के जज़्बात भी पैसों से तोल देती है

कोई दिखाकर रोये कोई छुपाकर रोये
हमें रुलाने वाले हमें रुला कर रोए
मरने का मजा तो तभी है यारो
जब कातिल भी जनाजे पर आकर रोये

कहां पर क्या हारना है
ये जज्बात जिसके अंदर है
चाहे दुनिया फकीर समझे
फिर भी वो ही सिकंदर है

कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही ठीक है
जिंदगी जीने की चाहत तो बनी रहती है

दिल ने कहा याद करते रहना
मन ही मन बात करते रहना
वो हमारे दिल की फरियाद सुने न सुने
अपना तो फर्ज है उन्हें याद करते रहना

ये इत्र की शीशियां तो यूँ ही इतराती हैं खुद पर
रिश्ते तो आप जैसे लोगों से महकते हैं साहब

Status Life Shayari In Hindi

Status Life Shayari

ख़ुशी मेरी तलाश में
दिन रात यूँ ही भटकती रही
कभी उसे मेरा घर ना मिला
कभी उसे हम घर पर ना मिले

ना राज है जिंदगी ना नाराज है जिंदगी
बस जो है वो आज है जिंदगी

मुझे भी शामिल करो गुनेहगारों की महफ़िल में
मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है

मुझको क्या हक है
मैं किसी को मतलबी कहूँ
मैं खुद ही भगवान को
मुसीबत में याद करता हूँ

वक्त का सितम तो देखिये
खुद गुजर गया हमें वही छोड़कर

जब कोई हाथ और साथ
दोनों ही छोड़ देता है
तब कुदरत कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है
इसीका नाम जिंदगी है

लौटा जब वो बिना जुर्म की सजा पाकर
सारे परिंदे रिहा कर दिये उसने घर आकर

जिंदगी की परीक्षा में
ज्यादातर लोग इसलिए असफल हो जाते है
क्योंकि वो दूसरों की नकल करते है
पर वे यह नहीं समझते
की सभी के प्रश्न पत्र भिन्न है

ना पेंच समझता हूँ ना दांव समझता हूँ
प्रेम का भूखा हूँ बस भाव समझता हूँ

रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना
जो आपकी हंसी के पीछे का दर्द
गुस्से के पीछे का प्यार
और मौन के पीछे की वजह समझ सके

लम्हों से बनी है ये जिंदगी
सपनों से सजी है ये जिंदगी
लफ्जों में बयान की है ये जिंदगी
जान ले अब यही है ये जिंदगी

कितना खुशनुमा होगा वो मेरी मौत का मंजर
जब मुझे ठुकराने वाले
खुद मुझे पाने के लिए आंसू बहाएंगे

जिम्मेदारियां भी खुब इम्तिहान लेती है
जो निभाता है उसी को परेशान करती है

जिंदगी कभी मुश्किल तो कभी आसान होती है
कभी उफ़ तो कभी वाह होती है
ना बदलो कभी अपनी स्माइल
क्यूंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है

दिल समंदर जैसा रखना साहब
नदियां खुद मिलने आयेगी

Status Life Shayari In Hindi

स्टेटस लाइफ शायरी

अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ, मिला कुछ

इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी
चलने का ना सही
सम्भलने का हुनर तो आ गया

शामिल थे जिंदगी में कुछ सस्ते लोग
बस सबक ज़रा महँगा देकर चले गये

मिल जाता है दो पल का सुकून
इस मोबाइल की बंदगी में
वरना परेशान कौन नहीं
अपनी अपनी जिंदगी में

आंसू जानते है कौन अपना है
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते है
मुस्कुराहट का क्या है
वह तो गैरों से भी वफ़ा कर लेती है

अपनी मर्जी से भी
दो चार कदम चलने दे ऐ जिंदगी
तेरे कहने पे तो बरसो चले है

जो हद में रहकर धड़के वो धड़कनें कैसी
और जो बेहद ना हुई फिर वो ख्वाहिशें कैसी

सिर्फ यादें रह जाती है याद करने के लिए
और वक्त सब कुछ लेकर चला जाता है

बाजार लगा है जनाब खुद के फायदों का
हर पल यहाँ दूसरों की जरूरतों की कीमत
अक्सर कम लगाई जाती है

भीड़ की आदत नहीं मुझे
थोड़े में जीना सीख लिया है मैंने
चंद दोस्त है चंद दुआएं है
बस इन खुशियों को गले लगा लिया है मैंने

बेजुबान महफ़िल में भी
शोर बढ़ जाता है यकीन मानिये
जब भी कोई आपकी खामोशियाँ पढ़ जाता है

यादों के पन्नो से भरी है जिंदगी
सुख और दुःख कि पहेली है जिंदगी
कभी अकेले बैठ कर विचार करके तो देखो
सबंधो के बगैर अधूरी है जिंदगी

दुःख इस बात का नहीं
कि दुश्मनों ने तीर चलाया है
दुःख इस बात का है
के निशाना अपनों ने बताया है

सारी उम्र एक ही बात याद रखना
रिश्ते, दोस्ती और इबादत में
बस नियत साफ़ रखना

कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गये
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गये
दोनों का शुक्रिया

स्टेटस लाइफ शायरी हिन्दी में

himmat harne wale

सिमटते जा रहे हैं
दिल और दिमाग के रिश्ते
सौदा करने में जो माहिर हैं
बस वही कामयाब हैं

जो व्यस्त थे वो व्यस्त ही निकले
वक्त पर फ़ालतू लोग ही काम आये

ऐसा नहीं था के हम चिराग नहीं थे
बस कमी ये थी हम उजालों में जले

मन ख्वाहिशों में अटका रहा
और जिंदगी हमे जी कर चली गयी

अब तो दिन आकर
सीधा रात पर हीं रुकता है
मुझे याद है
पहले एक शाम भी हुआ करती थी

कल शीशा था सब देख देखकर जाते थे
आज टूट गया सब बच बच कर जाते है
समय के साथ देखने का
और इस्तेमाल का नजरिया बदल जाता है

जरुरी नहीं की मिठाई खिलाकर ही
दूसरों का मुँह मीठा करे
आप मीठा बोलकर भी
लोगों को खुशियाँ दे सकते है

ऐ आईने मुझे भी दे दे
जरा सा इल्म चेहरे बदलने का
आ जाये मुझमें भी हुनर
जमाने के साथ चलने का

जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है
ये एक झूठ है
जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है

हर पल मुस्कुराओ बड़ी खास है जिंदगी
क्या सुख क्या दुःख बड़ी आस है जिंदगी
ना शिकायत करो ना कभी उदास हो
ज़िंदादिली से जीने का एहसास है जिंदगी

जिंदगी अपने कंधों पे जीती जाती है
दूसरों के कंधों पे तो जनाजे उठा करते हैं

हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं
इसीलिए घाटे में चल रहे हैं
जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है
सहारा कोई कोई ही देता है
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है

एक महात्मा से मुलाक़ात हुई
तो मैंने गुज़ारिश की
जिंदगी की कोई नसीहत दीजिये मुझे
उन्होंने सवाल किया कभी बर्तन धोये हैं?
मैंने हैरान होकर कहा जी धोये हैं
पुछा क्या सीखा?
मैंने कोई जवाब नहीं दिया
वो मुस्कुराये और कहा बर्तन को बाहर से कम
और अंदर से ज्यादा धोना पड़ता है
बस यही जिंदगी है

Status Kasoor Kisi ka Bhi HO

life change

चाहे कसूर किसी का भी हो
लेकिन रिश्ते में आंसू हमेशा
बेकसूर के ही बहते है
है ना बात कमाल की
ये जीवन है साहब
उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे
और बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे

बंद लिफाफे में रखी चिट्ठी सी है ये जिंदगी
पता नहीं अगले ही पल कौन सा पैगाम ले आये

एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से
पर 1 शर्त पर उसने कहा है
कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा

वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कौन चाहता है अपने से दूर होना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है

अपनी तो जिंदगी की अजीब कहानी है
जिस चीज़ को चाहा वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है

रुलाये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता जनाब
फिर ये तो जिदंगी है ऐसे कैसे कट जायेगी

गुज़रते दिनों का नहीं बल्कि
​यादगार लम्हों का नाम है ​जिंदगी

दिल में उतर जाने की आदत है मेरी
अलग पहचान बनाने की आदत है मेरी
जितना गहरा कोई जख्म देता है मुझे
उतना ही मीठा मुस्कुराने की आदत है मेरी

दिल में हर राज दबाकर रखते हैं
होठों पर मुस्कुराहट सजाकर रखते हैं
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती हैं
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपाकर रखते हैं

अगर वाकई में
कामयाब जिंदगी बनाना चाहते हो
तो याद रखना बेशक पाँव फिसल जाये
पर जुबान को कभी मत फिसलने देना
पाप हमारी सोच से होता हैं
शरीर से नहीं और तीर्थों का जल
हमारे शरीर को साफ करता हैं
हमारी सोच को नहीं

बहुत शानदार बात लिखी है
गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है
घरों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है
जुबान में मिठास कम हो रही है
शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है
किसी महापुरुष ने सच ही कहा था
की जब किताबें सड़क किनारे रख कर बिकेगी
और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है

Leave a Comment