बेस्ट 50+ प्रेरणादायक सुविचार- Suvichar in Hindi
हमेशा मोटिवेट रहने के लिए जरुरी है की हम अच्छे सुविचार पढ़ते रहें। सुविचार हमें काम करने के लिए ऊर्जा देते है। इसलिए हमने आपके लिए इस में पोस्ट बेस्ट Suvichar in Hindi कलेक्ट है। ये सभी अच्छे विचारों का कलेक्शन है जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
जब भी आप ऐसे विचारों को पढ़ते हो तो आपके अंदर एक Positive Energy आने लगती है। यही Positive Energy आपको जीवन में लक्ष्य तक ले जाने का काम करती है। अगर आप भी हमेशा motivated रहना चाहते है तो इन सभी Suvichar को जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।
Motivational Suvichar in Hindi
जीवन में हर पैतरा आजमा लेना
मेरे दोस्त, क्या पता अगली बाज़ी
के बाद ज़िंदगी बदल जाए।
अगर मुश्किले राह थामे खड़ी है !
तो हम भी बहुत जिद्दी है।।
गिरेंगे ! पर रुकेंगे नहीं !
अगर सच्ची लगन और मेहनत हो
तो किश्मत भी साथ देती है,
और रहमत भी बरसती है।
ठोकरें बार-बार लगती है मुझे,
सोचता हूँ जिस दिन मेरा
टाइम आएगा, इन ठोकरों का क्या होगा?
काम करते रहना आपके हाथ में है, उसका फल मिले या ना मिले !
पर आपको हर असफलता कुछ नया सीखा जाएगी।
और हर असफल प्रयास अगली सफलता की सिड़ी बन जाएगी।।
सफलता का सूत्र→
+ लक्ष्य
+ लगातार मेहनत
+ स्मार्ट वर्क
– आलस
= सफलता
जो कभी गिरा नहीं !
उसने कभी नया सीखा नहीं !
इसलिए कभी उसने नया किया नहीं !
अगर आप किसी काम को करने से ज्यादा,
उसके बार में बस सोचते रहेंगे तो !
तब तक उस काम को अगला कर चुका होगा ।।
बुद्धिमान व्यक्ति वो होता है,👉
जो अपनी हर हार से कुछ नया सीखकर
अगली बार उसी हार को हरा दे !!
लक्ष्य बनाने के बाद सबसे पहला कदम,
उस लक्ष्य की ओर पहला कदम लेना होता है।
सुबह जब उठो तो सबसे पहले वो काम करो
जो आपको अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद करें.
हमेशा एक बात याद रखो,
लक्ष्य बड़ा रखो,
शुरुआत छोटी करोगे तो भी चलेगा।
उड़ना जरुरी है पर पैर जमीं पर होने चाहिए
नहीं तो गिरने के बाद चोट बुरी लगती है।
यह भी पढ़े→
Suvichar Hindi Me, हिन्दी सुविचार
अमीर हो या गरीब ज़िंदगी में ख़ुश कोई नहीं है!
ख़ुश वही है जो सबसे ज्यादा संतुष्ट है।।
संतोष, खुशियों की चाबी होती है !!
हमेशा सत्य के राश्ते पर चलते रहिए,
जो सत्य है टिकेगा और, जो असत्य है वो मिटेगा।।
सफल होने के बाद सभी के लिए मन में उदारता रखना,
अक्सर अहंकार में महल भी ढह जया करते है।।
अगर आप ध्यान दें तो,
आपकी बुराई करने वाला,
आपको एक अच्छा सबक सीखा जाता है।।
जीत का असली मजा तब आता है !
जब आपकी बुराई करने वाले…
आपकी हार का इंतज़ार कर रहे हो।।
प्रयास करके पछताना,
प्रयास न करने पछताने से बेहतर होता है।
इसलिए हमेशा प्रयास करते रहना जरूरी है।
हर नयी सुबह अपने साथ रौशनी के साथ
नयी उम्मीदों को भी लेकर आती है।-गुड मॉर्निंग
जबर्दस्ती किया गया “प्रेम और विश्वास”
जादा दिनो तक नहीं टिक सकता है।।
दुखों का जीवन में होना जरूरी होता है
ताकि आप सुखो का महत्व समझ सके।
Hindi Suvichar on Life with Images
ज़िंदगी में इतनी मुश्किले इसलिए है,
क्योकि आसानी से मिली हुई,
चीजों की लोगो को कदर नहीं होती !
जब भी तुम्हारा हौशला आसमान तक जाएगा !
याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरूर आएगा।।
हर मंजिल को,
उसे पाने लेने वाले का इंतज़ार होता है।
चलो क्यो न आज वो इंसान हम बन जाए !!
जीवन में सफलता से ज्यादा संतुष्टि जरूरी है।
क्योकि संतुष्टि सफलता का असली स्वाद कराती है।।
हर बुरे वक्त के बाद एक अच्छा वक्त आता है,
ज़िंदगी में कभी कोई आता है, तो कोई चला जाता है।
असली हीरो तो वो है जो हर वक्त से लड़ता चला जाता है।।
जीवन में थोड़ा ठहराव भी जरूरी है,
ठहराव खुद की शक्तियों को पहचानने का मौका देता है।।
जिंदगी के सतरंज में समय वो एक्का है!
जिसके सदुपयोग से इंसान मालामाल हो जाता है…!
जीवन न भविष्य में है,
न भूतकाल में,
जीवन है तो सिर्फ वर्तमान में,
अच्छा वक्त उसी का आता है,
जो दूसरों का बुरा नहीं सोचा करते॥
अगर कोई दिल दुखाए तो चुप रहना बेहतर होता है,
क्योकि जिन्हे हम जवाब नहीं दे पाते,उन्हे समय जवाब देता है॥
अगर किसी काम को करना चाहते हो तो
उसकी सुरुवात करने का सबसे अच्छा समय अभी है।
अनुमान गलत हो सकता है, अनुभव नहीं!
अनुमान केवल आपके मन संकल्पना है,
जबकि अनुभव जीवन में सीखी गयी कला है।
ये जरूरी नहीं है की आप कितने खुश है,
जरूरी ये है कि आपसे कितने लोग खुश है !
Suvichar For WhatsApp Status
खुद पर किया गया भरोशा आपकी ताकत बन जाता है,
और वहीं दूसरों पर किया गया भरोशा आपकी कमजोरी।
समय बर्बाद करना तब ठीक लगता है,
जब तक समय आपको बर्बाद ना कर दे।।
जीवन में पैसा हो या ना हो,
खुशियाँ जरूर होनी चाहिए।
सुनना है तो खुद के दिल की सुनो,
लोगो का क्या है अच्छे वक्त में
अपने बन जाते है, बुरे वक्त में पराए।।
जो व्यक्ति आपसे बात करते हुए इधर-उधर देखता है,
वह आपके विश्वास के काबिल नहीं होता ।
असल में सच्चा साथी वो है
जो बुरे वक्त में सलाह और साथ दोनों दें।।
ऐसा दोस्त कभी मत रखो जो दिखावा करता हो,
वो आपका बहुत समय बर्बाद करेगा।
कुछ बोलने से पहले दस बार सोच लो
कि आप क्या बोलने जा रहे हो?
जबान से निकले तीर कभी वापस नहीं आते !
आपके आस पास के 5 व्यक्ति आपके
व्यक्तित्व के लिए जिम्मदार होते है,
इसलिए हमेशा अच्छी कम्मुनिटी का हिस्सा बनो।।
Best Good Thoughts in Hindi– अच्छे सुविचार
जो आपकी बुराई करता है,
उसे अपना मित्र बना लो,
आपके अंदर की सारी बुराइयाँ धूल जाएगी॥
अगर आप गरीब पैदा होते है तो ये आपकी गलती नहीं है,
पर अगर आप गरीब मरते है तो ये आप कि गलती है!!
आप अपने सुख और दुख के स्वयं जिम्मेदार हो,
इसलिए अपनी आशाएँ केवल खुद से रखो।
हाथ की लकीरों से किस्मत नहीं पता की जाती,
आदमी अपनी तक़दीर खुद लिखता है।।
वो क्या जवानी जिस में,
आग ना लगाई पानी में !
हम उम्मीद करते है कि ये Hindi Suvichar आपकी जिंदगी में एक पॉज़िटिव चेंजेस जरूर लाएँगे। और आप इन्हे पढ़ कर बहुत motivate हो पाये होंगे, तो ऐसे ही life में सभी जगह उन्नति करते रहिए। आपको ये suvichar का कलेक्शन कैसा लगा ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं। – धन्यवाद
One Comment