Rishte Nibhana Sikhe रिश्ते निभाना सीखे
हिन्दी कविता- ग़र रिश्ता कच्चा है,उसे चलाना सीखो,हर मुसीबत में हाथ,बढाना सीखो।कोई नहीं है मुसाफिर यहां,तुम जैसे अंधेरों का,तुम अंधेरों में भी,चराग जलाना सीखो।
हिन्दी कविता- ग़र रिश्ता कच्चा है,उसे चलाना सीखो,हर मुसीबत में हाथ,बढाना सीखो।कोई नहीं है मुसाफिर यहां,तुम जैसे अंधेरों का,तुम अंधेरों में भी,चराग जलाना सीखो।
Aishwarya Jadhav Love Poem: ” प्यार की बातें ”
अंजान थी मैं जिससे ,
वो खुद में मुझे बसाया करता था।
बिना कुछ कहे,
वो यादें बनाया करता था।
खामोशी से वो अपनी,
मुझे सब सुनाया करता था।
प्यार की बातें ,वो मुझे प्यार से समझाया करता था।
चल आगे बढ़मत रूक मत थम,इन चमक-धमक मे मत पड,भौतिक सुविधाओ के संग,मत थक तू चलता-चलचल आगे बढ़। कभी काँटें होंगे, कभी पतझड़,कभी कलियाँ होंगी, कभी कोपल,इन बिंब विधानो मे मत पड,तू देख लक्ष्य तू आगे बढ़,तू बेसुध हो, काँटो पर चल,चल आगे बढ़। किन बाधाओं से हार रहा,जो आयी नहीं अब तक?किन अभिलाषाओं को … Read more
इस मुस्किल दौर में…
आवश्यकता है सकारात्मक विचारों की।
ईश्वर के आशिर्वाद की और प्रकृति के साथ की..!
तेरी खिलखिलाती हसीं,
मुस्कुराहट है मेरी ,
तू चंचल सी और तेरी बातें
भी, जिंदगी नहीं जन्नत सी है।
जब भी तू याद सी आती है,
मै मुस्कुरा देता हूं।
This is one of the top Hindi love poem of 2021, share it with your girlfriend or your love, she will definitely like it.
Hindi Kavita- हिन्दी गीत श्री कृष्ण विरह जनित प्रेम, लौकिक प्रेम और अलौकिक प्रेम की द्वन्द प्रधान स्थिति, मिलन की तीव्र चाह।
भुला दिया जिसे तुमने
वो आज भी तुम्हें याद करती हैं
क्या समझोगे उसे
वो फिर से वही फरियाद करती है।
मेरे दिल की गहराइयों में तुम कभी नहीं उतर पाओगे !
तकलीफ़ों को मेरी तुम हमेशा बढ़ाओगे
क्यूंकी तुम कभी नी बदल पाओगे।