प्यार की बातें | ऐश्वर्या जाधव

प्यार की बातें - Aishwarya Jadav Poem

Aishwarya Jadhav Love Poem: ” प्यार की बातें ”
अंजान थी मैं जिससे ,
वो खुद में मुझे बसाया करता था।
बिना कुछ कहे,
वो यादें बनाया करता था।
खामोशी से वो अपनी,
मुझे सब सुनाया करता था।
प्यार की बातें ,वो मुझे प्यार से समझाया करता था।

Rishte Nibhana Sikhe रिश्ते निभाना सीखे

Hindi Kavita

हिन्दी कविता- ग़र रिश्ता कच्चा है,उसे चलाना सीखो,हर मुसीबत में हाथ,बढाना सीखो।कोई नहीं है मुसाफिर यहां,तुम जैसे अंधेरों का,तुम अंधेरों में भी,चराग जलाना सीखो।

मै मुस्कुरा देता हूँ

love Poems by prayas

तेरी खिलखिलाती हसीं,
मुस्कुराहट है मेरी ,
तू चंचल सी और तेरी बातें
भी, जिंदगी नहीं जन्नत सी है।
जब भी तू याद सी आती है,
मै मुस्कुरा देता हूं।