Top 10 Breakup Shayari in Hindi For Girlfriend

नमस्कार दोस्तो! प्यार ज़िंदगी का बहुत खूबसूरत एहसास होता है, परंतु जब किन्ही करणों से आपकी गर्लफ्रेंड के साथ आपका Breakup हो जाता है, तो आप अंदर से टूटने से लगते है। इसलिए टूटे दिल के दर्द का हाल बयां करने के लिए यहाँ है टॉप 10 Breakup Shayari in Hindi जो आपकी Girlfriend को भुलाने में आपकी मदद करेगी।

#1

भूल जाने का मशवरा और ज़िंदगी जीने की शलाह,
ये कुछ आखिरी तौफ़े मिले थे उनसे आखिरी मुलाक़ात में।

Top 10 Breakup Shayari with Image Hindi

#2

वक्त लगेगा संभाल लूँगा खुदकों ठोकरों से गिरा हूँ नजरों से नहीं !

Breakup Shyari with Image For GF in Hindi HD

#3

यूं ना बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मैं तो एक इंसान हूँ पत्थर भी टूट जाया करते है इतना आजमाने से।

Breakup Shayari in Hindi For GF with image

#4

कोई खुशियों की चाह में रोया तो,
दुखों की पनाह में रोया ये अजीब सिलसिला है
ज़िंदगी का कोई भरोशे के लिए रोया
तो कोई भरोशा करके रोया ॥

sad breakup shayari with image for gf

#5

कुछ नहीं है आज मेरे इन शब्दो के गुलदस्ते में !
कभी कभी मेरी खामोशीयां भी पढ़ लिया करो ॥

Breakup Shyari with Image For GF Hindi

#6

किसने किसको छोड़ा क्या फर्क पड़ता है?
तन्हा तो हम भी हुए और वो भी !

Breakup Shayari in Hindi For Gf

#7

सोचा था खुद के सिवा मुझे कोई बर्बाद नहीं कर सकता !
फिर मैं कुछ लोगो पर भरोशा करके देखा !

Love breakup Shyari for girlfriend Hindi

#8

निभाना तो सिर्फ कुछ ही लोगो को आता है,
बहुत आसान से ये कहना की मुझे तुमसे मोहब्बत है॥

Breakup Shyari For GF Images

#9

दूरियाँ बढ़ी तो गलतफहमियाँ भी बढ़ी,
फिर तूने वो भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं !

Top Breakup Shayari For Girlfriend with Image

#10

गलती तेरी नहीं जो तूने धोका दिया,
गलती तो मेरी है जो मैंने तुझे मौका दिया।

Breakup Shayari in Hindi For Girlfriend Images

यह भी पढ़े→


Breakup Status in Hindi

#1

नफरत नहीं है तुमसे
लेकिन प्यार भी नहीं है…
बिछड़ने का गम तो है
लेकिन मिलने की चाहत नहीं है।

#2

सच तो हम बहुत पहले जानते थे,
पर हम देखना चाहते थे कि
वो झूठ कब तक बोलते है!!

#3

बड़ा अजीब सिलसिला है
तेरी चाहत का
मुझे अपना बनाकर
खुद किसी और के हो गए !

#4

वो कभी डरे ही नहीं !
मुझे खोने से,
तो क्या अफसोस करेंगे
मेरे होने या ना होने से॥

#5

वो तो अपनी एक आदत
को भी ना बदल सकी!
ना जाने क्यूँ मैंने उसके लिए
पूरी ज़िंदगी बदलने चला था।

#6

बहुत अकेला कर दिया है
उसने हमे समझ नहीं आता
हम बुरे है या हमारी किश्मत !

#7

ना जाने इतना दर्द
क्यू देती है मोहब्बत!
हसता हुआ इंसान भी
मौत मांगता है।

1 thought on “Top 10 Breakup Shayari in Hindi For Girlfriend”

Leave a Comment