मेरे प्यारे पापा- तोषणा घुड़ाले

जाना है जीवन में एक इंसान को ऐसा,
पिता के रूप में सुकून और जन्नत जैसा,
ना जाने क्यों? मुझसे है उनकी शान,
मुझमे ही बसती है मेरे पापा की जान।
नहीं होता सारी ख्वाहिशें पूरी करना, आसान…
परंतु कैसे भी कर जाते है और पा जाते है मेरे चेहरे पर मुस्कान।
कुछ गलत करने पर खो जाता है उनका आपा,
पर कुछ भी कहो वो है मेरे प्यारे पापा ॥
सिखाते हैं वह जीवन की हर सीख,
फिर वह शांति से याहू एक चीख,
बहुत नशीबीमैं! जो आप जैसा पिता पाया,
आप ही हो मरी हर खुशी और सफलता का साया॥
— तोषणा घुड़ाले