Very Sad Shayari In Hindi / वैरी सैड शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi / वैरी सैड शायरी हिंदी में हर एक इंसान की जिंदगी में वक़्त कभी एक जैसा नहीं होता कभी खुशियों का पल होता है तो कभी जिंदगी में दुख भी आते हैं हर एक इंसान अपनी खुशियों को दूसरे के साथ शेयर कर पाता है लेकिन इंसान अपने दुःख को जल्दी से किसी के सामने नहीं रख पता है जिसकी वजह से अपने दुःखो के बारे में सोचकर और भी ज्यादा दुखी हो जाते हैं अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने दुःख को देख कर अपने दुःख को लेकर दुखी है या किसी अपने ने आपको Heart किया है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Sad Shayari in Hindi लेकर आए हैं इन सैंड शायरी की सहायता से आप अपने दुख को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं और अपने मन की भावनाओं को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं ।और दोस्तों वक़्त कोई सा भी हो जज़ा दिन नहीं रहता इस लिए बुरे वक़्त से बिलकुल भी नहीं घबराना चाहिए क्यू की वक़्त निकल जायगा और निकल ही जाता है इस लिए वक़्त से न घबराये और अपने काम पर धियान दे और मेहनत करते रहे और आज हम सैड शायरी करने जा रहे है इस सैड शायरी को अपने मन के साथ कही पर भी शेर कर सकते है और अपने दोस्तों को भी भेज सकते है और कोई आपका प्यार आपसे जुड़ा हो गया है तो आप उसकी याद को भी शायरी के अंदाज़ में किसी को या कही पर भी शेर कर सकते है चलो फिर देखते है आज की सैड शायरी उम्मीद करते है आपको पसंद आएगी
दोस्तों आज हम आपके लिए Very Sad Shayari in Hindi लेकर आए हैं ये सभी सैंड स्टेटस हम आपके लिए चुन-चुनकर लेकर आए हैं हमें उम्मीद है कि आपको ये सभी सैंड स्टेटस काफी पसंद आएगा taqdeer likhne wale

Very Sad Shayari In Hindi / वैरी सैड शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

Very Sad Shayari In Hindi / वैरी सैड शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi

कुछ जख़्म सदियों के बाद भी
ताज़ा रहते है,
फ़राज़ वक़्त के पास भी
हर मर्ज़ की दवा नहीं होती।

कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।

न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें
उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है
यहाँ ऐसा ही होता है।

Very Sad Shayari In Hindi / वैरी सैड शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है

खामोशिया कर देती बयान
तो अलग बात है,
खुछ दर्द है जो लफ्ज़ो में
उतारे नहीं जाते।

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी ,
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई।

जिसके नसीब में हो
ज़माने की ठोकरे,
उस बदनसीब से
सहरो की बात न कर

कितनी झूठी होती है
मोहब्बत की कसम ,
देखो तुम भी ज़िंदा हो
मैं भी ज़िंदा हूँ।

सिर्फ सहने वाला ही जानता है
की दर्द कितना गहरा है

जहाँ हिम्मत ख़तम होती है,
वही हार की शुरुआत होती है।

जहाँ हिम्मत ख़तम होती है,
वही हार की शुरुआत होती है।

मेरी जंग थी वक़्त के साथ
फिर वक़्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

मेरी जंग थी वक़्त के साथ
फिर वक़्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

वैरी सैड शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi

यक़ीन कीजिये साहब
यक़ीन ने ही मारा है.

वो करीब तो बहुत है
मगर कुछ दूरियों के साथ ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ।

बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन
मैं याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था
सिर्फ मेरे लिए।

दुआ करना #दम भी उसी
तरह निकले,
जिस तरह तेरे #दिल से हम निकले।

माना मौसम भी बदलते है
मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो
हावएँ भी हैरान है।

मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।

खुद ही रोए और खुद ही
चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना
होता तो रोने ना देता।

वैरी सैड शायरी हिंदी में

agar mujhe

पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,
ये तो खुद को जला लेते हे,
आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता

वो खुद एक सवाल
बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी
का जवाब था।

वो करीब तो बहुत है
मगर खुछ दूरियों के साथ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ।

आज खुद को इतना
तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के
छोड़ गए हो।

तुझसे मोहब्बत करने की तड़प
कुछ इस तरह है मुझे,
की एक दिन ये ज़िन्दगी यू ही
खामोश हो जाएगी।

तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझे,
मैं तो अपने यकीन पे शर्मिंदा हू।

कितना नादान है ये दिल
कैसे समझाऊं की,
जिसे तू खोना नहीं चाहता है
वो तेरा होना नहीं चाहता है।

वैरी सैड शायरी हिंद

kuch pal ki

खता का पता नहीं,
बस सजा काटे जा रहा हूँ।

इश्क करना तो लगता है जैसे,
मौत से भी बड़ी एक सजा है,
क्या किसी से शिकायत करें हम,
जब अपनी तकदीर ही बेवफा है।

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे।

मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं,
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है,
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया,
मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है।

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं,
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं।

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने।

तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत
हम अपने ग़म से कब ख़ाली,
चलो बस हो चुका मिलना
न तुम ख़ाली न हम ख़ाली

दिल से मिले दिल तो सजा देते हैं लोग ,
प्यार के जज्बातों को डुबा देते हैं लोग,
दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते हैं,
साथ बैठे दो परिन्दो को उड़ा देते हैं लोग।

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button