Video Call Kaise Kare | वीडियो कॉल करने के 5 आसान तरीके हिंदी में

Video Call Kaise Kare :- जैसे की हम जानते है की अगर पहले हमें किसी व्यक्ति से बात करनी होती थी तो हम खत लिखते थे जिसका उत्तर भी हमे काफी समय के बाद मिलता था यानि बात करने में काफी लम्बा समय लगता था परन्तु जब से मोबाइल की सुविधा हुई है। व्यक्ति का जीवन बहुत ज़्यादा आसान हो गया है। क्यूंकि अब इस मोबाइल फ़ोन के माध्यम से हम कहीं से भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बात कर सकते है। और जैसे जैसे समय निकलता जा रहा है वैसे वैसे ही टेक्नोलोग्य नए नए फीचर्स ला रही है। मोबाइल के एक बहुत महत्वपूर्ण फीचर्स Video Call Kya Hoti Hai  के बारे में तो हम सभी जानते है। विडिओ कॉल के माध्यम चाहें व्यक्ति कहीं पर भी हो बिना रुके एक दूसरे को देखकर बात कर सकते है। परन्तु काफी कम लोगो को ही वीडियो कॉल करने आती है। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की वीडियो कॉल क्या है Video call करने के कुछ चुनिंदा तरीको के बारे में बताने वाले है। जिनको अपना कर आप कहीं पर भी किसी को भी विडिओ कॉल कर सकते है। तो चलिए आगे बढ़ते है।

Video Call Kaise Kare

Video Call Kaise Kare

मोबाइल फ़ोन के माध्यम से हम जैसे साधारण कॉल करते है। जिसमे केवल हम किसी की आवाज़ को सुन सकते है और अपनी आवास सुना सकते है। परन्तु विडिओ कॉल के माध्यम से हम जिसको भी कॉल करेंगे। उसका चेहरा देख सकते है। परन्तु विडिओ कॉल करने के लिए आपके पास बेहतर इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। जिसके बाद ही आप वीडियो कॉल कर सकते है। काफी सारे ऐसे माध्यम है जैसे- Whatsapp Messenger,Imo,Skype,Viber,Jio जोकि विडिओ कॉल की काफी अच्छी सुविधा देते है। Video call हम मोबाइल फ़ोन के साथ साथ पीसी, टेबलेट और लैपटॉप से भी कर सकते है। बस ज़रूरी है की इंटरनेट कनेशन अच्छा हो।

Read More :- Raksha Bandhan Kyu Manaya Jata Hai

वीडियो कॉल करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें

यदि आप किसी को भी वीडियो कॉल करते है। तो आपको कुछ ज़रुरु बातो का खास ख्याल रखना होगा। यह सुविधा JIO की लॉन्चिंग के बाद दी गई है। उस समय से ही यह फ्री ऑफ़ कॉस्ट प्रणाली चल रही है। इसके लिए बस आपको इंटरनेट का खर्च देना पड़ता है। तो चलिए अब विडिओ कॉल की ज़रूरी बातो को जानते है। जोकि इस प्रकार है:-

  • वीडियो कॉल करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • इसके साथ ही आपके पास एक अच्छा ऐप जैसे-IMO, whatsapp Messenger,skype,viber आदि होने चाहिए।
  • विडिओ कॉल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन हो। जिसमे Megapixel का Front camera हो। ताकि आपका चारा सामने वाले व्यक्ति को साफ दिख सकें।
  • इसके साथ ही विडिओ कॉल के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहें है। उसके पास भी सभी सेवाए मोजुद हो जो आपके पास है। चुकी वीडियो कॉलिंग करने के लिए सामान्य सुविधाओं का होना अनिवार्य है।

वीडियो कॉल करने के कुछ तरीके

अगर आप बिना रुकवाक के विडिओ कॉल करना चाहते है। तो अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक अच्छी एप्लीकेशन भी होनी चाहिए। तो नीचे हमने कुछ Video Calling App के बारे में बता रहें है। जोकि इस प्रकार है:-

  • Imo
  • Viber
  • Skype
  • Jio Direct
  • Whatsapp Messenger

IMO के द्वारा वीडियो कॉलिंग

इस आईएमओ एप्लीकेशन के माध्यम से बहुत आसानी पूर्वक वीडियो कॉल कर सकते है। जिसकी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से Imo App download करना होगा।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐप पर रजिस्ट्रशन करेंगे।
  • जिसके लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर  ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर  अपना नाम डाल कर id बनानी होगी।
  • जब आप रजिस्टर्ड करेंगे आपके मोबाइल के जो भी Contact imo use करते है। वो सभी संपर्क लिस्ट में शो होने लगेंगे।
  • अब आप अपने कॉन्टेक्ट में जिसको भी विडिओ कॉल करना चाहते है। तो उसके नाम पर टैपकर उसकी id को ओपन कर ऊपर दिए गए विडिओ कॉल के सिम्बल पर क्लिक करे देंगे। जिसके बाद आपकी विडिओ कॉल लग जाएंगी।
  • इस तरह आप Imo App के माध्यम से विडिओ कॉल कर सकते है।

Viber के द्वारा वीडियो कॉलिंग

आपको बताएं तो वीबर एक ऐसी एप्लीकेशन है। जिसपर 250 लोगो का Group बनाकर चैट की जा सकती है। इसके साथ ही आप इस एप्लीकेशन के माध्यम वौइस् कॉल के साथ विडिओ कॉल भी की जा सकती है। आप को बता दें की यह काफी सुरक्षित एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से की गई बात कहीं नहीं जाएगी। तो चलिए अब जानते है की Viber से वोडिओ कॉल कर सकते है।

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से Viber App download करना होगा।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐप पर रजिस्ट्रशन करेंगे।
  • जिसके लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 संख्या का ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर आपको वीबर ओपन करना होगा।
  • जिसके बाद आपको इसमें मांगी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज कर confirm के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका वीबर शुरू हो जाएगा। जिसमे आप कंटेंट लिस्ट खोलकर आप जिसको कॉल करना चाहते है कर सकते है।

Skype के द्वारा वीडियो कॉलिंग

स्काइप के माध्यम से आप बहुत आसानी से वीडियो कॉल कर सकते है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको वीडियो कॉल की बेहतर क्वालिटी मुहैया कराई जाती है जोकि मोबाइल फोन के साथ साथ कंप्यूटर पर भी मौजूद है। जोकि इस प्रकार है:-

  • इसके लिए भी आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से Skype  App download करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्काइप ऐप खोलेंगे पर क्लिक कर Contact में सभी संपर्कों को देखने हेतु “Contact “Online” के विकल्प पर क्लिक करेंगे। वैसे आप संपर्क मेनू में भी दर्ज कर के नाम निकाल सकते है।
  • अब आप जिसको विडिओ कॉल करना चाहते है। उसके नाम पर क्लिक कर सकते है। जिसके बाद आपकी कॉल कर जाएगी।
  • तो इस प्रकार आप Skype के माध्यम से विडिओ कॉल कर सकते है।

Jio To Jio Direct वीडियो कॉल

जिस समय से जिओ हमारे बीच आया है। लोगो को काफी बेहतरीन सुविधाए मिलने लगी है। जिओ कालिंग, इंटरनेट के साथ साथ विडिओ कॉल की भी काफी अच्छी सुविधा दे रहा है। तो चलिए जानते है की आप जिओ के माध्यम से विडिओ कालिंग कैसे कर सकते है:-

  • इसके लिए तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि सामने वाले व्यक्ति के फोन में भी डायरेक्ट वीडियो कॉलिंग अपडेट है या नहीं।
  • जिसके बाद आप अपने मोबाइल फोन बुक के कांटेक्ट में जाकर किसी भी जिओ नंबर पर टाइप कर जिसको आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं करेंगे।
  • जब आप टेप करेंगे तो आपके सामने दो चिन्ह बनकर आएंगे। जिसमे से पहला वौइस् कॉल का और दूसरा वीडियो कॉल का होगा।
  • इसमें से आप वीडियो कॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी विडिओ कॉल लग जाएगी।

Whatsapp Messenger के द्वारा वीडियो कॉलिंग

इस समय व्हाट्सएप मैसेज काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। चाहे कोई सा भी प्रॉब्लम यह एप्लीकेशन हर फोन में मौजूद है और वीडियो कॉल की शुरुआत इस एप्लीकेशन के माध्यम से ही हुई है जिसके बाद ही वीडियो कॉल करने के लिए नए-नए एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। हमने आप को व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा वीडियो कॉलिंग करने की प्रक्रिया की जानकारी दी है। जो कि इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से व्हाट्सएप मैनेजर को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के पश्चात अब आपको एप्लीकेशन को खोलना होगा और अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • अब नंबर डालने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरकर वाईफाई करना होगा।
  • जिसके पश्चात आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में जाकर या सर्च करने के बाद आप जिसको भी कॉल करना चाहते है। क्लिक कर देने उसके बाद विडिओ कॉल की चिन्ह पर क्लिक कर देनेगे।
  • क्लिक करते ही आपकी कॉल लग जाएगी। तो इस तरह आप Whatsapp Messenger के माध्यम से विडिओ कॉल कर सकते है।

Conclusion:- इस लेख के माध्यम से हमने अपने पाठकों को वीडियो कॉल कैसे करे से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई है। हम उम्मीद करते हैं कि 5 बेहतरीन तरीके को आप अपनाकर बहुत आसानीपूर्वक अपने संबंधियों को वीडियो कॉल कर सकते हैं। यदि आपका इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमें और हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।

Leave a Comment