Wait Shayari In Hindi / वेट शायरी हिंदी में दोस्तों अगर आप किसी का वेट कर रहे है और या फिर करते है और आप चाहते है की आप को कुछ वेट शायरी मिले और आपको वेट शायरी पसंद है और आप वेट शायरी के लिए परेशां है और आप वेट शायरी सर्च कर रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाली हैक की हमने आज अपनी इस पोस्ट में बहुत ही सलेक्टेड शायरिया और बहुत ही बेहतरीन शायरी अपनी इस पोस्ट में लिखी हुई है जिनसे आज आपका इंतज़ार भी ख़त्म हो जायेगा और आप को और कही पर जा कर सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्यू की बहुत हमारे दोस्त है जो मोहब्बत करते है लेकिन बताने से डरते है बास अच्छे टाइम का वेट करते है डरते है बोलने से की कही कुछ गलत न हो जाये और इस वजह से अपनी मोहब्बत से अपने दिल की बात नहीं बोल पाते है आज हमारे उन्ही दोस्तों के लिए ये शायरिया है अपने दिल की बात शायरी के आज़ाद में बोलो और बिंदास बोलो बिना किसी दर्द और खौफ के जो अपने दिल है बोल डालो हमारी ये वेट शायरी हिंदी में आपको बहुत काम आएगी चलो इस पोस्ट को और इस पोस्ट की शायरियो को पढ़ना शुरू करते है
Wait Shayari In Hindi / वेट शायरी हिंदी में
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया।
ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं।
ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं।
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
एक लम्हे के लिए मेरी नजरों के सामने आजा,
एक मुद्दत से मैंने खुद को आईने में नहीं देखा।
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।
ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी,
किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
राह चलते तू औरों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू थोड़ा पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में मैंने,
जरा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले।
खुद हैरान हूँ मैं
अपने सब्र का पैमाना देख कर,
तूने याद भी ना किया
और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा।
इंतज़ार रहता है शायरी हिंदी में
इक मैं कि इंतज़ार में घड़ियाँ गिना करूँ,
इक तुम कि मुझसे आँख चुराकर चले गये।
उसे भुला दे मगर इंतज़ार बाकी रख,
हिसाब साफ न कर कुछ हिसाब बाकी रख।
आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया,
चाहा था एक शख़्स को जाने किधर चला गया,
दिन की वो महफिलें गईं रातों के रतजगे गए,
कोई समेट कर मेरे शाम-ओ-सहर चला गया।
आँखों ने जर्रे-जर्रे पर सजदे लुटाये हैं,
न जाने जा छुपा मेरा पर्दानशीं कहाँ।
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का।
उसी तरह से हर एक ज़ख्म खुशनुमा देखे,
वो आये तो मुझे अब भी हरा-भरा देखे,
गुजर गए हैं बहुत दिन रफाकत-ए-शब में,
एक उम्र हो गई चेहरा वो चाँद-सा देखे।
मुझे हर पल तेरा इंतज़ार रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धडकनें रुक सी जाती हैं,
कि तू दिल में धड़कन बनके रहता है।
एक आरज़ू है पूरी अगर परवरदिगार करे,
मैं देर से जाऊं और वो मेरा इंतज़ार करे।
उठ-उठ के किसी का इंतज़ार करके देखना,
कभी तुम भी किसी से प्यार करके देखना।
आदतन तुमने कर दिये वादे,
आदतन हमने भी ऐतबार किया,
तेरी राहों में हर बार रुककर,
हमने अपना ही इंतजार किया।
कुछ बातें करके वो हमें रुला के चले गए,
हम न भूलेंगे यह एहसास दिला के चले गए,
आयेंगे कब वो अब तो यह देखना है उम्र भर,
बुझ रही है आग जिसे वो जला कर चले गए।
कुछ बातें करके हमें रुला के चले
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
ये जो पत्थर है आदमी था कभी,
इस को कहते हैं इंतज़ार मियां।
रात क्या होती है हमसे पूछिए,
आप तो सोये सवेरा हो गया।
हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
आप करीब ही न आये इज़हार क्या करते,
हम खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
साँसे साथ छोड़ गयीं पर खुली रखी आँखें,
इस से ज्यादा किसी का इंतज़ार क्या करते।
बेखुदी ले गई कहाँ हमको,
देर से इंतज़ार है अपना,
रोते फिरते हैं सारी-सारी रात,
अब यही बस रोज़गार है अपना।
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर।
टूट गया दिल पर अरमान वही है,
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है,
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे,
फिर भी आँखों में इंतज़ार वही है।
Chamakte Rahe Rat Bhar
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम,
फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।
उनका भी कभी हम दीदार करते थे,
उनसे भी कभी हम प्यार करते थे,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते थे।
तमाम उम्र तेरा इंतज़ार कर लेंगे,
मगर ये रंज रहेगा कि ज़िन्दगी कम है।
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।
तमाम उम्र यूँ ही हो गयी बसर अपनी,
शबे-फिराक गयी, रोजे-इंतज़ार आया।
चले भी आओ तसव्वर में मेहरबां बनकर,
आज इंतज़ार तेरा दिल को हद से ज्यादा है।
यकीन है कि ना आएगा इस से मिलने कोई,
तो फिर इस दिल को मेरे इंतज़ार किसका है।
जीने की ख्वाहिश में हम रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये मगर इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही पर मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं।
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी,
इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
वो कह कर गया था कि लौटकर आएगा,
मैं इंतजार ना करता तो और क्या करता,
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो और क्या करता,
Inteza Us Din Ka Jis Din Tumhara Naam
कुछ रोज़ ये भी रंग रहा तेरे इंतज़ार का,
आँख उठ गई जिधर बस उधर देखते रहे।
उनकी उदास आँखों में करार देखा है,
पहली बार उन्हें ऐसे बेकरार देखा है,
जिन्हें खबर ना होती थी मेरे आने की,
उनकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया,
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया।
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
जीने की ख्वाइश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
जूठा ही सही मेरे यार का वादा,
हम सच मानकर ऐतबार करते हैं।
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है।
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी,
इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
Wait Shayari In Hindi / वेट शायरी हिंदी में
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर,
एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर।
उनकी आवाज़ सुनने को बेकरार रहते हैं,
शायद इसी को दुनिया में प्यार कहते हैं,
काटने से भी जो ना कटे वक्त,
उसी को मोहब्बत में इंतज़ार कहते हैं।
हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना।
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये,
कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये,
कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का,
इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये।
जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे।
उनकी अपनी मरजी हो,
तो वो हमसे बात करते है,
और हमारा पागलपन देखो क़ि
सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है।
सिखा दे हमें ओर जो
कुछ बचा हो इस दुनिया में
ऐ जिंदगी हम बहुत नासमझ है.
वक्त ने कुछ इस कदर सितम दिए
की तेरे लौटने के इंतजार में
हम अपनो से ही दूर हो गए.
किश्तो मे खुदकुशी कर रही है
ये जिन्दगी इंतज़ार तेरा
मुझे पूरा मरने भी नही देता
इँतजार करते करते एक और
रात बीत जायेगी पता है तु नही
आएगी और ये तनहाई जीत जायेगी
वो उल्फ़ते तब तक अधूरी है
जब तक इंतज़ार मुकम्मल नही है
Bast Wait Shayari In Hindi
एक रात वो गया था जहाँ
बात रोक के अब तक वही
रुकी हूँ वही रात रोक के
दिन भर भटकते रहते है
अरमान तुझसे मिलने
के न ये दिल ठहरता है
न तेरा इंतज़ार रुकता है
समझ नही आता कि इंतज़ार
तड़पा रहा है या तुम्हारे
ना आने की उम्मीद
तमाम उम्र गुजार देगे हम
राह-ए-इंतजार मे झूठा ही
सही पर आने का एक वादा तो कर दो
पलको पर रूका है समन्दर
खुमार का कितना अजब
नशा है तेरे इंतजार का
हैरान हूँ मै ख़ुद अपने सब्र का
पैमाना देख कर उसने याद नही
किया ओर मैने इंतज़ार नही छोड़ा
हद तो ये है की अब मौत भी
तकती है दूर से शायद उसको
भी इंतज़ार मेरी खुदकुशी का है
किसी रोज़ होगी रोशन
मेरी भी ज़िंदगी इंतज़ार सुबह
का नही तेरे लौट आने का है
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते है
ज़माने वाले कब लौट के आते है
छोड़ कर जाने वाले
मेरी आँखो मे यही हद से
ज्यादा बेशुमार है तेरा ही
इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतज़ार है
न कोई वादा
न कोई यक़ींन न कोई
उम्मीद मगर हमे तो
तेरा इंतज़ार करना था
वेट शायरी हिंदी में
तेरी जरूरत तेरा इंतजार और
ये तन्हा आलम थक कर मुस्कुरा
देते है हम जब रो नही पाते
सच्चा प्यार है तब ही तो इंतजार है
वरना आज के जमाने मे एक
के बाद दूसरा तैयार है
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक
तो नही सनम फिर भी आखिरी
साँस तक तेरा इंतजार करेगे
तेरी मोहब्बत का इंतजार कब तक करे
तु ही बता एक तरफा प्यार कब तक करे
दिल जलाओ या दिए आँखो
के दरवाज़े पर वक़्त से पहले
तो आते नही आने वाले
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे
मैने सबसे ज्यादा जिन्हे प्यार किया
बेचैन हो रहा है बदन मेरा
इसे चाहत है तेरे प्यार की
कब तक सम्हालूं खुद को
कि बेइंतहा हो गई इंतज़ार की
किन लफ्जो मे लिखूँ मै अपने
इंतज़ार को बेजुबा इश्क़ मेरा
ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे
इंतजार अगर लंबा हो
तो चलता है पर इंतजार एक
तरफा हो तो सिर्फ तकलीफ़ देता है
कभी तो चौक के देखे कोई
हमारी तरफ़ किसी की आँख
मे हमको भी इंतज़ार दिखे
उसे पता ही नही क्या है
इंतज़ार का दुख मै उसके
पास कभी देर से गई ही नही
Yaha Sab Kuch Bikta Hai
मेरे दिल की उम्मीदो का हौसला
तो देखो इंतज़ार उसका है
जिसे मेरा एहसास तक नही
मुद्दत हो गयी इक वादा
किया था उन्होने कश़मकश मे हूँ
याद दिलाऊँ कि इंतज़ार करूँ
सनम की ख्वाहिश थी जाने की
इसलिए हमने कोशिश ही
ना की उन्हे रोक पाने की
समझ नहीं आता कि तुम्हारा
इंतज़ार तड़पा रहा है या
तुम्हारे ना आने की उम्मीद
रोज ये दिल बेक़रार होता है
काश की तुम समझ सकते की
चुप रहने वालो को भी प्यार होता है
रात भर जागते रहने का सिला है शायद
तेरी तस्वीर सी महताब में आ जाती है
तकलीफो से ही अब मेरा वास्ता है
जब से देखा उन्होंने अपना रास्ता है
अब और कोई ज़ख़्म मैं
सह पाऊँ दोस्तो इतनी जगह
कहाँ है दिल -ए – दाग़दार मे !
उस इश्क़ की आग मेरे दिल को
आज भी जलाया करती है
जुड़ा हुए तो क्या हुआ ये आँख
आज भी उनका इंतज़ार करती है
और भी कुछ इसी तरह की शायरियो के लिए आप यहाँ पर किलिक कीजिये Emotional Intezaar Shayari और अपनी पसंद की शायरी पढ़िए और हहमे यही उम्मीद है आपको हमारी ये शायरिया पसंद आयंगी