Yaad Wali Shayari / याद वाली शायरी

Yaad Wali Shayari / याद वाली शायरी दोस्तों जब हम किसी को सच्चा प्यार करते हैं तो हमेसा हमको उसकी याद ज़रूर आती है जब वह इंसान हमसे दूर रहता है या हम उससे बहुत समय से मिल नहीं पाये तो हमे उसकी बहुत याद आती है उससे कभी दूर होना नहीं चाहते और उस इंसान के हमेसा साथ रहना चाहते हैं पर ऐसा होता नहीं है क्यू की हमे भी कुछ दूर रहना पड़ता है हमारी भी कुछ मज़बूरी होती है और हम चाह कर बी ऐसा नहीं कर पते है तो ऐसे में हम अपने प्यार को अपने दोस्तों को बहुत याद करते है हम अपने चाहने वालो की याद में कुछ शायरिया सर्च करते है तो आज हम याद पर लिखी कुछ खास शायरी अपने दोस्तों के लिए लाये है हमारी इन शायरियो में बहुत ही याद भरी बाटे है जो आप अपने दोस्तों से साझा कर सकते है और उनको बता सकते है की आप उनको कितना मिस करते है और आप उनको कितनी मोहब्बत करते है ऐसे अपनी मोहब्बत दिखाना या जाताना आसान नहीं होता पर आप आज हमारी इन शायरियो में ज़रिये अपने चाहने वालो को शायरी के अंदाज़ में ये बता सकते हो की आप उनको कितना मिस करते है उनको भी पता चैनल चाहिए की आप उनको कितना प्यार करते हो और शायरी में इस बात को कहने का अपना ही एक अलग मज़ा है चलो फिर शुरू करते है ये बेहतरीन शायरी पढ़ना

Yaad Wali Shayari / याद वाली शायरी

Yaad Wali Shayari

दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं !

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं

तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या,
यादों को मिटाया नहीं हमने

ए खुदा उन के हर लम्हे की,
हिफाजत करना,
मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता

ए खुदा उन के हर लम्हे की,
हिफाजत करना,
मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया

बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है

जमाने में एक हुनर ये भी रखना,
अपने आसुओं को छुपाये रखना क्योंकि
जब किसी की याद आती है तो,
नमी गालों पे छा जाती है

इस प्यार का भी अजीब सा फसाना है,
अगर हो जाए तो बातें लंबी,
अगर प्यार टूट जाए तो यादें लंबी

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं

Yaad Wali Shayari / याद वाली शायरी

har rooz har waqt

तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो,
मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ
तुम उतना ही मेरे करीब भी हो

वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं,
सोये थे जिन बाहों में हमें वो बाहें याद आती हैं

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,
का कारोबार मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही जाता है

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है

यादों से दिल भरता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है आपको याद किये बिना,
दिल को चैन मिलता नहीं

दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये,
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये

हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक

सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है

हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है

हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है

Kisi Ki Yaadye Aksar Hee Rula Jati Hai

kisi ki yaad

जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम !

अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है,
और न तुझे याद करना चाहता है !

क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो !

दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है !

हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे !

हर वक्त तुम्हारी याद आती है,
गुजरे हुआ वक्त याद दिलाती है,
चल देते हैं ऐ कदम मेरे,
सुनता है ऐ दिल जब नाम तेरा !

कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है !

तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से भी सो लेने दिया करो

तुझे याद करना न करना अब
मेरे बस में कहाँ दिल को आदत
है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।

तुम्हारी याद बहुत सताती है
रात में ख्वाबों में अक्सर जगा जाती है
जब खोजता हूँ तुमको किसी लम्हें में
तब बस उदासी साथ रह जाती है

Na Koi Pal Subha Na Koi Pal Sham Hai

na koi oal

हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे
याद करना देखते है हिचकियां
किसे आती है.

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।

सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है.

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़
करना मुझे,क्योंकि इस दिल को आदत
है,तुम्हे याद करने की.

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,
हम वह नहीं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
आप का पैगाम आए या ना आए,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।

गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें यूँ ही
मुसाफिरों की तरह,यादें वहीं खड़ी
रह जाती हैं, रूके रास्तों की तरह

जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल
का,वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना
ही अच्छा है.

ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए, जिसकी याद में
तड़प रहे हैं हम, उसे ख़बर हो जाए.

तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती है.

Tujhe Taqleef Hogi Asa Kuch Nahi karenge

tujhe taqleef hogi

एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने रुला दिया।

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.

तू देख सकता काश रात के पहरे में
मुझको,कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी
नींद चुरा लेती है

सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,
अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।

हर वक़्त तुम्हारी याद आती है
गुज़रे हुआ वक़्त याद दिलाती है
चल देते हैं ये कदम मेरे सुनता है
ये दिल जब नाम तेरा.

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा.

जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।

इस एक तरफा प्यार का कुछ तो
स्वाद होगा,अगर मुझे सब याद है,
तो तुझे कुछ तो याद होगा।

मुझे नींद की इजाजत भी उनकी यादों
से लेनी पड़ती है, जो खुद आराम से
सोये हैं मुझे करबटो में छोड़ कर।

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

Uski Yaad Hume Bechen Bana Jati Hai

Yaad Wali Shayari

हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक।

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है
दिल्लगी दोस्तों की शान होती है
दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना
असली दोस्त की पहचान होती है

जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए।

यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।

कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है
आपकी यादें,दिल से धड़कन निकाले
जाती है आपकी यादें।

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

इश्क तो तुमसे ही था,सदियों तलक
तुमसे ही रहेगा,फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।

ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात
नही होती, सब अधूरा सा लगता हैं जब
तुमसे बात नही होती.

दूर है तुमसे कोई गम नहीं, दूर
रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,मुलाकात
नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से, तेरी
याद कोई मुलाकात से कम नहीं।

Nazro Se Dur Sahi Shayari

Yaad Wali Shayari

एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.

महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ
दिनो से,याद रखना अगर हम बदल गए,
तो मनाना तेरे बस की बात नहीं।

मोहब्बत का सारा क़ुसूर अपने सर
पर रखता हूं तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,
तेरे खत, तेरी यादें हमेशा सलामत रखता हूं.

हमसे दूर जाओगे कैसे,दिल से
हमें भुलाओगे कैसे,हम वो
खुशबू हैं, जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे.

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी तुम ही बताओ याद करने
में क्या बुराई है.

यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है।

तेरी यादों के दरिया में आज फिर डूबे हम
आज फिर आँखे हमारी समंदर हो गई।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

रात भर, खुद से तेरी ही बात कर,तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर, मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।

Achha Lagta Hai Tera Naam

Yaad Wali Shayari

अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा
प्यार करते हैं.

बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई… यूँ ही मरते-मरते

कोई कितना भी दुर चला जाए यादो से
दूर हटता ही नहीं ये जीवन का वो दर्द
हैं। जो कभी रुकता ही नहीं।

ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है।

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे
मौत न समझना,ऐसा हुआ है अक्सर
तुझे याद करते करते।

तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.

मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना।

वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।

क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो.

Yaad Wali Shayari / याद वाली शायरी

bahut khubsurt

वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं.

अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।

याद तुम रोज आते हो पर जिकर मैं
करता नहीं ये प्यार हैं मेरा जो जुबा
से निकलता नहीं।

आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी ,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी ,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का ,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई.

तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं.

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया.

मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।

बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.

Yaad Wali Shayari / याद वाली शायरी

Yaad Wali Shayari

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।

कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए.

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू..

जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.

जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.

मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ ले
आई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
“Plz wapis आओ,

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।

जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से..

संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।

यहाँ पर आपके लिए और भी शायरिया है Best Shayari On Beauty

Leave a Comment